Holi 2025 Delhi CM Rekha Gupta Wishes Festival meritorious students awarded ANN
Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महावर समाज के होली मंगल मिलन समारोह में शिरकत की. उन्होंने प्रदेश वासियों को एकजुटता और भाईचारे का संदेश दिया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने महावर समाज के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया. मुख्यमंत्री ने शिक्षा और संस्कार को सच्ची ताकत बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षा और संस्कार उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार समाज के हर बच्चे को पढ़ाई में आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “आज का समय प्रतियोगिता का है. बच्चों को अच्छी शिक्षा और सही मार्गदर्शन दिलाकर आगे बढ़या जा सकता है.” उन्होंने कहा कि महावर समाज संस्कारों और सामाजिक समरसता के लिए जाना जाता है. सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि गरीब और जरूरतमंद बच्चों छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान की जा रही है.
महावर समाज के कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता
उन्होंने बताया कि सरकार की कई योजनाएं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, “होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं है. होली भाईचारे और प्रेम का प्रतीक भी है.” उन्होंने आग्रह किया कि देश को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए लोग मिलकर काम करें. होली मंगल मिलन कार्यक्रम में महावर समाज के गणमान्य व्यक्ति और समाजसेवी उपस्थित थे.
होली मंगल मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को वरिष्ठ नागरिकों और विशिष्ट व्यक्तियों ने सुझाव भी दिया. महावर समाज की तरफ से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कार्यक्रम में आने पर आभार प्रकट किया गया. लोगों ने भी मुख्यमंत्री को होली की हार्दिक बधाई दी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में धूमधाम से मनाई गई होली, शांति से अदा हुई जुमे की नमाज, ऐसे रहे सुरक्षा के इंतजाम