Fashion

Holi 2025 Date Confusion Bihar Mein Holi Kab Hai Holika Dahan Holi Shubh Muhurat ANN


Holi 2025 Date: बिहार में होली को लेकर एक बार फिर डेट (तारीख) में लोगों को कन्फ्यूजन हो गया है. कई लोग यह सोच रहे हैं कि इस बार होलिका दहन और रंगोत्सव वाली होली किस दिन मनाएं? क्या है सही तारीख? किस दिन होलिका दहन और किस दिन होली खेलना सही है? इसको लेकर पटना के विद्वान ब्राह्मण अशोक द्विवेदी ने काफी कुछ जानकारी दी है. मुहूर्त आदि के बारे में भी उन्होंने बताया है.

विद्वान ब्राह्मण अशोक द्विवेदी की मानें तो ऋषिकेश पंचांग और मिथिला पंचांग के अनुसार होलिका दहन 13 मार्च की रात को है. होली 15 मार्च को मनाई जाएगी. 13 मार्च को सुबह 10:02 के बाद पूर्णिमा तिथि का प्रवेश हो रहा है. उससे पहले चतुर्दशी तिथि रहेगी. कहा जाए तो 13 मार्च को पूर्णिमा की उदया तिथि नहीं है. उन्होंने बताया कि 14 मार्च को दिन के 11:11 तक पूर्णिमा तिथि रहेगी. इस कारण पूर्णिमा का स्नान दान पूजन का कार्य भी 14 मार्च को ही होगा. क्योंकि हिंदू धर्म में उदया तिथि मान्य है. पूर्णिमा की उदया तिथि 14 मार्च को है इसलिए पूरा दिन पूर्णिमा माना जाएगा. 

13 मार्च को पूर्णिमा तिथि प्रवेश करने के बाद से ही भद्रा नक्षत्र का प्रवेश शुरू हो जा रहा है. इसमें होलिका दहन या कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. भद्रा नक्षत्र रात्रि 10:37 तक रहेगा. इस बीच होलिका दहन का कार्य नहीं होगा. उसके बाद से रात्रि में किसी भी वक्त होलिका दहन करना शुभ है. 

होली कब है? (Holi Kab Hai)

रंगोत्सव का त्योहार चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा यानी एकम को होता है और चैत्र का प्रतिपदा 15 मार्च को होगा. उस दिन 12:59 तक एकम रहेगा. इसलिए रंगोत्सव का त्योहार 15 मार्च को होगा. बिहार में चलने वाले मिथिला पंचांग की यही तिथि है. इसी कारण पूरे मिथिलांचल में इस बार होली 15 मार्च को होगी जबकि होलिका दहन 13 मार्च को है.

यह भी पढ़ें- Dhirendra Krishna Shastri: हिंदू राष्ट्र बनाएंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पहले दिन बोले- ‘अगर हमें बिहार आने से रोका तो…’

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *