Holi 2025 CM Mohan Yadav Celebrates festival in Ujjain with Sadhus See Photos ANN

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में साधु-संतों के साथ होली का पर्व मनाया. अखाड़ा परिषद की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. शुक्रवार को होली पर्व मनाने मुख्यमंत्री उज्जैन पहुंचे.

उन्होंने अखाड़ा परिषद के होली मिलन समारोह में शिरकत की. अखाडा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने सिंहस्थ महापर्व को सफल बनाने के लिए सरकार की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की बात कही.

उन्होंने साधु संतों को होली पर्व की बधाई देते हुए सिंहस्थ 2028 को सफल बनाने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि सिंहस्थ की सफलता में अखाड़ा परिषद का सहयोग सबसे ज्यादा अपेक्षित है.

उन्होंने बताया कि सिंहस्थ के दौरान श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. सरकार सिंहस्थ को सफल बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साधु संतों के साथ होली खेलने को सौभाग्य माना.

उन्होंने बताया कि होली पर साधु संतों की ओर से आशीर्वाद मिला है. बीजेपी कार्यालय में भी होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया था. मुख्यमंत्री ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली.

सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन सहित बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली. होली मिलन समारोह में शिरकत के बाद उन्होंने गणेश मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की.
Published at : 14 Mar 2025 10:58 PM (IST)