Fashion

Holi 2024 Varanasi kashi Holi played in front of burning pyres at Harishchandra Ghat ann


Varanasi Ghat Holi 2024 News: होली को लेकर देश में तैयारियां जोरों से चल रही है. भारत में हर त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन होली के त्योहार पर अलग ही रौनक देखने को मिलती है. इस बार रंगों का त्योहार होली 25 मार्च को मनाया जाएगा.

Varanasi Ghat Holi 2024 News: होली को लेकर देश में तैयारियां जोरों से चल रही है. भारत में हर त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन होली के त्योहार पर अलग ही रौनक देखने को मिलती है. इस बार रंगों का त्योहार होली 25 मार्च को मनाया जाएगा.

रंगों का त्योहार आने ही वाला है, लेकिन अभी से ही लोग होली खेलने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर आज जलती चिताओं के सामने मसाने की होली खेली गई.

रंगों का त्योहार आने ही वाला है, लेकिन अभी से ही लोग होली खेलने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर आज जलती चिताओं के सामने मसाने की होली खेली गई.

भस्म और राख से खेली जाने वाली यह अनोखी होली केवल विश्व भर में काशी में खेली जाती है. हर वर्ष से भी अधिक संख्या में यहां पर लोगों ने उमड़कर मसाने की होली खेली.

भस्म और राख से खेली जाने वाली यह अनोखी होली केवल विश्व भर में काशी में खेली जाती है. हर वर्ष से भी अधिक संख्या में यहां पर लोगों ने उमड़कर मसाने की होली खेली.

इस दौरान भोलेनाथ के गढ़ के रूप में अलग-अलग छवि वाले लोग भी सामने नजर आए, जिसमें कुछ लोगों ने गले में नरमुंड की माला, और रौद्र रूप को भी दर्शाया था, जो बिल्कुल अलग नजर आ रहा था.

इस दौरान भोलेनाथ के गढ़ के रूप में अलग-अलग छवि वाले लोग भी सामने नजर आए, जिसमें कुछ लोगों ने गले में नरमुंड की माला, और रौद्र रूप को भी दर्शाया था, जो बिल्कुल अलग नजर आ रहा था.

इस दौरान हरिश्चंद्र घाट पर जाने वाले लोगों की भारी भीड़ देखी गई. पुलिस प्रशासन को भी लोगों को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

इस दौरान हरिश्चंद्र घाट पर जाने वाले लोगों की भारी भीड़ देखी गई. पुलिस प्रशासन को भी लोगों को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

अलग-अलग चिताओं के सामने लोग भगवान शंकर के गढ़ के रूप में नृत्य करते भी नजर आए.

अलग-अलग चिताओं के सामने लोग भगवान शंकर के गढ़ के रूप में नृत्य करते भी नजर आए.

यह काशी की बेहद अनोखी परंपरा मानी जाती है. काशी के प्राचीन घाट हरिश्चंद्र घाट पर रंगभरी एकादशी के दिन निभाए जाने वाली परंपराओं में से एक है.

यह काशी की बेहद अनोखी परंपरा मानी जाती है. काशी के प्राचीन घाट हरिश्चंद्र घाट पर रंगभरी एकादशी के दिन निभाए जाने वाली परंपराओं में से एक है.

बनारस घाट से लेकर बनारस के सड़कों त

बनारस घाट से लेकर बनारस के सड़कों त

Published at : 20 Mar 2024 10:15 PM (IST)

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड फोटो गैलरी

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड वेब स्टोरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *