Hindu Organisations and Saints Protest in Rampur against Bangladesh PM Narendra Modi ann
Rampur News Today: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो अत्याचार को लेकर रविवार (8 दिसंबर) को बड़ी संख्या हिंदू संगठनों और संतों ने इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. रामपुर के आंबेडकर पार्क में संतों के आह्वान हजारों की तादाद में लोगों ने इकट्ठा हुए.
इस प्रदर्शन के दौरान संतों हिंदू समाज को इकट्ठे होने की अपील की. आंबेडकर पार्क में इकट्ठी हुई हिंदू संगठनों की भीड़ और संतों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रामपुर में आयोजित धरना प्रदर्शन एंव आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, बूढ़े समेत अन्य लोग शामिल हुए और बांग्लादेश के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. धरना प्रदर्शन के बाद संतों ने रामपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.
‘पीएम दें आक्रमण की आज्ञा’
इस मौके पर महंत बसंतेय महाराज ने कहा, “हमारी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज्ञा दें तो हम खुद बांग्लादेश पर आक्रमण कर देंगे. संत समाज आत्मिक बलिदान देगा, हमने हमेशा संघर्ष किया है और हमेशा प्राण दिए हैं.”
महंत बसंतेय महाराज ने अपने संबोधन में आगे कहा, “आज जो महाकुंभ में हो रहा है उसकी रक्षा इसी त्रिशूल से किया है, आज वही त्रिशूल उठाएंगे और बांग्लादेशियों का सीना फाड़ देंगे.”
‘हिंदुओं पर अत्याचार रोके सरकार’
शिव मंदिर महंत सोमानंद भारती ने कहा, “मेरे साथ पूरे संत समाज और सभी हिंदू भाई की भारत सरकार और राष्ट्रपति से अपील है कि वे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकें.” उन्होंने सरकार से मांग की कि भारत के अंदर ऐसा कानून लागू होना चाहिए, जिससे कोई हिंदुओं को आंख उठाकर ना देखे.
सोमानंद भारती ने कहा, “अगर भारत सरकार हमारे साधु संतों को छूट दे, तो हमारे साधु संत एक मानव बम बनकर के उन बांग्लादेशियों को मुंह तोड़ जवाब देंगे.” उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारा संत समाज तैयार है.
ये भी पढ़ें: गोमांस को लेकर संतों ने भरी हुंकार, कंप्यूटर बाबा और नरसिंहानंद ने लिया ये फैसला