Hindu New Year 2025 Vikram Samvat 2082 will be celebrated in Delhi Assembly ANN
Delhi News: विक्रम संवत 2082 का आगमन होने जा रहा है. 30 मार्च को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के साथ नव संवत्सर की शुरुआत होगी. दिल्ली विधानसभा में ‘चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर 2082’ पर भव्य आयोजन होगा. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई.
बैठक में सुरक्षा, यातायात, अतिथियों की सुविधा और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि हिंदू नव वर्ष के आयोजन में मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य विशिष्ट अतिथि भी शामिल होंगे.
अनुमान है कि करीब 1500 से अधिक लोग कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. विजेंद्र गुप्ता ने अधिकारियों को अतिथियों की सुविधा का ध्यान रखने की नसीहत दी. समीक्षा बैठक में दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर), एसीपी ट्रैफिक और अन्य अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सुरक्षा और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
हिंदू नव वर्ष की तैयारियों पर बैठक
हिंदू नव वर्ष पर विधानसभा परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. फूलों और रंग बिरंगी रोशनी से साज सज्जा की जाएगी. आकर्षण बढ़ाने के लिए दो बड़े गुब्बारे भी लगाए जाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आगंतुकों के लिए पर्याप्त पेयजल और बैठने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है.
दिल्ली विधानसभा में भव्य आयोजन
आयोजन के दौरान कैट्स एम्बुलेंस, अग्निशमन दल और चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. उद्यान विभाग और अन्य प्रशासनिक इकाइयों को भी आयोजन की सफलता के लिए निर्देश दिए गए हैं. समीक्षा बैठक के बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने अधिकारियों और कर्मियों संग विधानसभा परिसर का दौरा किया. दिल्ली विधानसभा सचिवालय शुभ अवसर को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में पावर कट पर सियासत, ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने अरविंद केजरीवाल के आरोपों को किया खारिज