News

Himanta Biswa Sarma took bath in Mahakumbh 2025 slams Mamta Banerjee india alliance congress ann


Himanta Biswa Sarma: महाकुंभ में रोज देश-दुनिया के लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. असम के सीएम और बीजेपी के फायरब्रांड नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार (21 फरवरी 2025) को महाकुंभ में स्नान किया. उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के विवादास्पद बयान पर उन्हें नसीहत देते हुए महाकुंभ में आने और यहां की भव्य व्यवस्थाओं को खुद अनुभूत करने का निमंत्रण दे दिया है. पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी ने प्रयागराज की धरती को अमृत संगम बताते हुए महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने को प्रत्येक सनातनी के लिए गर्व का क्षण करार दिया. 

इसके अलावा शुक्रवार को तीर्थराज प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश अदाणी, त्रिनिदाद एंड टोबैगो का प्रतिनिधिमंडल, लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी समेत कई दिग्गजों ने किया स्नान कर खुद का जीवन धन्य माना. सभी ने सीएम योगी और स्थानीय प्रशासन की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए इसे अनुकरणीय करार दिया. 

हिमंत बिस्वा सरमा ने ममता बनर्जी को दी नसीहत

प्रयागराज पहुंचकर पवित्र त्रिवेणी में परिवार समेत स्नान कर असम के सीएम ने ममता बनर्जी को नसीहत दी. उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन सनातन विरोधी है. मैं ममता दीदी से आग्रह करूंगा कि वे भी महाकुंभ में आयें, यहां की व्यवस्थाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखें और संगम में डुबकी लगायें. सनातन ही अतीत, सनातन ही वर्तमान और सनातन ही विश्व का भविष्य है. मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं महाकुंभ में भाग ले सका.” उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ को इतनी बढ़िया व्यवस्था करने के लिए बधाई भी दी. 

सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें वीडियो किए साझा

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की. उन्होंने लिखा, “त्रिवेणी संगम पर आज मैंने जो डुबकी लगाई, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. यह सिर्फ नदियों का संगम नहीं है, यह करोड़ों संतों की आस्था, अध्यात्म और विरासत का संगम है. महाकुंभ मनुष्य को महादेव से जोड़ने वाला दिव्य सेतु है.” इससे पहले उन्होंने लिखा, “तीर्थराज प्रयागराज में परिवार सहित त्रिवेणी संगम स्नान करने का अपार सौभाग्य प्राप्त हुआ. जब तक सूरज-चांद रहेगा, तब तक सनातन धर्म रहेगा. हर हर महादेव.” 

शुभेन्दु अधिकारी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी

प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान कर खुद को धन्य मानने वालों की फेहरिस्त में पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी का नाम भी शामिल रहा. उन्होंने कहा, “एक हिंदू, एक सनातनी और भारत माता का पुत्र होने के नाते 144 के बाद आए महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने का यह अवसर हमारे लिए अमृत की प्राप्ति है. प्रयागराज की धरती अमृत संगम की धरती है.” महाकुंभ में हुई व्यवस्थाओं के लिए उन्होंने पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम योगी के कुशल क्रियान्वयन को धन्यवाद देते हुए स्थानीय प्रशासन की तारीफ की.

ये भी पढ़ें :  खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, अर्श डल्ला के 2 सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *