News

Himani Narwal Murder case Haryana Police arrested Jhajjar resident Sachin who lives in rohtak


Himani Narwal Murder: हरियाणा में हुई कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सोमवार (03 मार्च, 2025) को बताया कि आरोपी सचिन शादीशुदा है और झज्जर में एक मोबाइल की दुकान चलाता है.

न्यूज़ एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, मामले को लेकर ADGP रोहतक रेंज कृष्ण कुमार राव ने बताया,’आरोपी ने हिमानी नरवाल की हत्या में मोबाइल चार्जर का इस्तेमाल किया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी सचिन और मृतक महिला दोनों सोशल मीडिया के जरिए मिले थे और सचिन अक्सर हिमानी नरवाल के घर आया जाया करता था.

मोबाइल चार्जर से गला घोट दिया
ADGP ने बताया, ‘आरोपी सचिन रोहतक के विजय नगर में अकेला रहता था. 27 फरवरी को वो मृतका के घर गया था. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और सचिन ने मोबाइल चार्जर से हिमानी का गला घोट दिया. हिमानी की हत्या के बाद आरोपी ने उसके घर में लूटपाट भी की. सचिन ने ज्वेलरी, फोन व लैपटॉप चुरा लिया और हिमानी के शव को सूटकेस में पैक कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, हिमानी के घर से लूटपाट करने के बाद आरोपी झज्जर में अपनी दुकान पर गया. उसके बाद आरोपी ने मृतका के शव को सूटकेस में पैक कर सांपला बस स्टैड के पास फेंक दिया. 

पैसों के लेनदेन का मामला आया सामने
ADGP कृष्ण कुमार राव ने बताया, ‘पुलिस आरोपी को रिमांड में लेकर उससे पूछताछ करेगी कि किस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था, जिसके बाद सचिन ने हिमानी की हत्या कर दी. साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों के बीच पैसों का लेनदेन भी हुआ था हम उसकी भी पूरी तहकीकात करेंगे. सभी तथ्यों को लेकर आरोपी से पूछताछ की जाएगी.

पुलिस को आरोपी के हाथ में कटने और खुरचने के भी निशान मिले हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सचिन से खुद को बचाने के लिए हिमानी ने उसके हाथ में काट लिया था. हिमानी के भाई ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है.

ये भी पढ़े: 

राम मंदिर पर हमले की साजिश! UP का रहने वाला संदिग्ध फरीदाबाद से गिरफ्तार, 2 हैंड ग्रेनेड बरामद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *