Fashion

Himachal women handball team won gold medal by defeating haryana in Uttarakhand 38th National Games ANN


Himachal Pradesh News: 38वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश की बेटियों ने कमाल कर दिया. मंगलवार को खेले गए हैंडबॉल के फाइनल मुकाबले में हिमाचल की महिला टीम ने गोल्ड पर कब्जा जमा लिया. हिमाचल ने हरियाणा को 46-39 के अंतर से इतिहास रचा. हरियाणा की टीम सिल्वर मेडल जीतकर उपविजेता बनी. हिमाचल की महिला टीम ने हैंडबॉल में हरियाणा को हराकर लगातार दूसरी बार गोल्ड पर कब्जा जमाया.  

कांस्य पदक के लिए पहला मुकाबला राजस्थान और दिल्ली में हुआ था. राजस्थान ने दिल्ली को 26-23 के अन्तर से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया. हिमाचल की महिला हैंडबॉल टीम को गोल्ड मेडल, हरियाणा की महिला हैंडबॉल टीम को सिल्वर मेडल और राजस्थान की महिला हैंडबॉल टीम को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया. फाइनल मुकाबला जीतने के बाद हिमाचल महिला हैंडबॉल टीम की कोच स्नेहलता ने कहा कि 37वें और 38वें राष्ट्रीय खेलों में हमारी टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. दोनों ही राष्ट्रीय खेलों में हमारा मुकाबला हरियाणा के साथ ही था.

हिमाचल की बेटियों ने रचा इतिहास

उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबला में हमारी टीम डिफेंड करते हुए खेल रही थी, जिसके कारण हमने इस बार फिर गोल्ड मेडल हासिल किया. हिमाचल की महिला हैंडबॉल टीम की कोच स्नेहलता ने एबीपी लाइव से खास बातचीत में बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में महिला हैंडबॉल का फाइनल मुकाबला हिमाचल और हरियाणा के बीच था.

 

हैंडबॉल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

उन्होंने महिला हैंडबॉल टीम की प्रशंसा की. कहा कि हमारी टीम की खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया है. 37वें राष्ट्रीय खेलों में भी महिला हैंडबॉल के फाइनल में हरियाणा को हराकर हमने गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने कहा कि जीत का श्रेय टीम की खिलाड़ी, राज्य सरकार और हमारे सभी कोच को जाता है. बता दें कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में चल रहा है. हिमाचल और हरियाणा के बीच महिला हैंडबॉल का फाइनल मुकाबला रुद्रपुर में खेला गया.

वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-

‘दिल्ली में कांग्रेस ने मजबूती से नहीं लड़ा चुनाव’, अपनी ही पार्टी के काम से नाखुश हुए हिमाचल के मंत्री चंद्र कुमार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *