Himachal Weather Update Orange alert for heavy rain in many districts weather will bad one week ann
Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें, तो आने वाले हफ्ते में मौसम खराब ही बना रहेगा. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. विशेषकर हिमाचल आने वाले पर्यटकों को सावधान रहने के लिए कहा गया है.
मनाली में 20.0 मिलीमीटर बारिश
बीते 24 घंटे की बात करें, तो कुमकुमसेरी में सबसे कम 11.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. भुंतर में सबसे ज्यादा 37.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है. मंडी में 67.2, कोठी में 47.0, धर्मशाला में 36.8, बीबीएमबी में 38.0, ओलिंडा में 35.0, पालमपुर में 32.0, बागी में 26.0, सैंज में 25.0 और मनाली में 20.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
वहीं, रिकांगपिओ में 55 और बजौरा में 46 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. सुंदरनगर, कांगड़ा, भुंतर और जोत में लोगों को तूफान का भी सामना करना पड़ा.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. @ABPNews #HimachalPradesh pic.twitter.com/sGKIL5PB0b
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) July 21, 2024
कुफरी में 20.9 डिग्री अधिकतम तापमान
बीते 24 घंटे के तापमान पर नजर डाली जाए तो डलहौजी में 24.7, चंबा में 36.2, भरमौर में 31.0, कांगड़ा में 34.0, धर्मशाला में 29.0, पालमपुर में 29.5, देहरा में 33.0, हमीरपुर में 35.2, मनाली में 31.2, भुंतर में 37.5, बजौरा में 36.5, सैंज में 32.5, हमीरपुर में 35.2, ऊना में 36.4, शिमला में 26.0, जुब्बड़हट्टी में 28.6, कसौली में 25.9, सोलन में 30.5, मशोबरा में 25.5, कुफरी में 20.9, नारकंडा में 23.7, नाहन में 28.6 और धौलाकुआं में 34.3 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Himachal: बाबा बालकनाथ मंदिर तक पहुंचने का सफर होगा आसान, 65 करोड़ की लागत से बनेगा रोप-वे