Himachal weather update IMD rain alert | Himachal Weather: हिमाचल में आने वाले पांच दिन तक कैसा रहेगा मौसम, जानें
Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में सात अगस्त तक मौसम खराब बने रहने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में तीन से पांच अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान है. जबकि छह अगस्त को ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है. सात अगस्त को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है.
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. लोगों से भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और नदी-नालों के नजदीक न जाने की एडवाइजरी भी जारी की गई है.
जोगिंदरनगर में सबसे ज्यादा 85 मिलीमीटर बारिश
बीते 24 घंटे की बात करें तो जोगिंदरनगर में सबसे ज्यादा 85 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा, गौहर में 80, शिलारू में 76.4, पांवटा में 67.2, पालमपुर में 57.2, धर्मशाला में 55.6, चौपाल में 52 और कांगड़ा में 46.3 मिलीमीटर बारिश हुई. कुकुमसेरी में सबसे कम 11.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि ऊना में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया.
रिकांगपिओ में 64.75, ताबो में 57.35, ऊना में 37.0 और मशोबरा में 31.45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. कांगड़ा, सुंदरनगर और पालमपुर में लोगों को तूफान का भी सामना करना पड़ा.
शिमला में तापमान 25 डिग्री
बीते 24 घंटे के तापमान पर नजर डाली जाए, तो चंबा में 33.3, भरमौर में 29.8, कांगड़ा में 33.7, धर्मशाला में 28.5, पालमपुर में 28, देहरा में 29, नेरी में 35.8, हमीरपुर में 32.3, बिलासपुर में 35.2, सुंदरनगर में 33, मंडी में 31.8, भुंतर में 33.5, मनाली में 24.4, सैंज में 28.7, शिमला में 25, मशोबरा में 24.1, नारकंडा में 21.3, कुफरी में 19.5, सोलन में 30, नाहन में 27.9, धौलाकुआं में 33.5 और सराहन में 27 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक अगस्त को शिमला सहित तीन अलग-अलग शहरों में बादल फटने से भारी जन धन की नुकसान हुई थी. रामपुर के समेज खड्ड के पास बादल फटने से छह लोगों की मौत हो गई. बादल फटने की घटना के बाद से 53 लोग लापता हैं. इस हादसे में 60 से अधिक घर बह गए. साथ ही कई गांव बुरी तरह प्रभावित हुए.
Himachal Cloud Burst: हिमाचल में बादल फटने से अब तक 6 लोगों की मौत, 53 लापता, 60 से ज्यादा घर बहे