Himachal Pradesh Weather Update Today IMD Forecast Chances of rain with thunder and lightning
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में आज लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थानीय मौसम कार्यालय ने शनिवार (8 जून) को बताया कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. इसके साथ ही ऊना 40.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा. मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार (9 जून) को मध्यम और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही सोमवार से बुधवार तक निचले इलाकों में लू चलने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला और कांगड़ा, किन्नौर और लाहौल और स्पीति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. वहीं सोमवार से बुधवार तक सोलन, सिरमौर, मंडी, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर के निचले पहाड़ी इलाकों में लू चलने की चेतावनी भी जारी की है.
केलांग रहा सबसे ठंडा
स्थानीय मौसम कार्यालय के अनुसार लाहौल और स्पीति जिले का केलांग रात में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि 1 से 8 जून तक चल रहे गर्मी के मौसम में अब तक बारिश में चार प्रतिशत की कमी रही है, क्योंकि राज्य में 15.9 मिमी औसत बारिश के मुकाबले 15.3 मिमी बारिश हुई है.
10 से 14 जून तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने राज्य के सभी भागों में 10 से 14 जून तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है. 15 जून के बाद प्री-मानसून की बारिश होने के आसार हैं. शिमला में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री, सुंदरवन में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.