Himachal Pradesh Weather update Orange Alert Issued for Heavy Rain Snowfall
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर तीन मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी. मौसम का यह अलर्ट ऐसे वक्त जारी किया गया है, जब राज्य में ज्यादातर जगहों पर मौसम शुष्क है और रविवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 26, 27और 28 फरवरी को हुई भारी बर्फबारी और बारिश के प्रभाव के कारण तीन मार्च को चंबा, कांगड़ा और लाहौल एवं स्पीति के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. राज्य में अब भी 365 सड़कें और तीन राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं तथा 1,377 बिजली ट्रांसफार्मर और 269 जलापूर्ति व्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं.
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया
रविवार को भी सड़कों समेत अन्य क्षतिग्रस्त सुविधाओं को बहाल करने के लिए कार्य जारी रहा. उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर हिमस्खलन हुआ, लेकिन जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी में साच के पास जोध नाले में संत राम नाम का एक व्यक्ति गिर गया. नेगी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से व्यक्ति को बचा लिया. उन्होंने बताया कि साच में एक सरकारी हेलीकॉप्टर भेजा गया और व्यक्ति को कुल्लू ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अघार, पच्छाद, जटन बैराज, कुफरी और चंबा में क्रमशः 17 मिलीमीटर, 15 मिमी, 3.4 मिमी, 3.2 मिमी और दो मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. ऊना राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र ने तीन मार्च को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी चार मार्च को कई स्थानों पर मध्यम बारिश या बर्फबारी, पांच से आठ मार्च तक शुष्क मौसम का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल की सुख आश्रय और सुख शिक्षा योजना पर एक पत्र से बढ़ा विवाद, क्या बोले मुकेश अग्निहोत्री?