Himachal Pradesh Weather Ten People Who Were Stuck In A Boat At Kol Dam Reservoir Due To A Rise In Water Level, Were Rescued
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के कोलडैम पनबिजली परियोजना के बांध में फंसे वन विभाग के पांच कर्मचारी समेत दस लोगों को निकाल लिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इस संबंध में सूचना दी जिसके बाद एनडीआरएफ का दल मौके पर पहुंच गया था.
बांध में फंसे लोगों में से पांच. बहादुर सिंह, भूपेश ठाकुर, रूप सिंह, बाबू राम और अंगद कुमार वन विभाग के कर्मचारी हैं जबकि अन्य पांच स्थानीय लोग हैं जिनकी पहचान नैन सिंह, डागू राम, हेम राज, बुधि सिंह और धर्मेंद्र के रूप में की गई.
अभी भी पता नहीं चला है कि यह घटना कैसे हुई
अधिकारियों ने बताया कि स्टीमर की मदद से बचाव अभियान चलाया गया.इस बात का अभी भी पता नहीं चला है कि यह घटना कैसे हुई.
इससे पहले मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया था कि, ‘‘स्थिति जानलेवा नहीं है और फंसे हुए लोगों को जल्द ही निकाल लिया जाएगा.”
चौधरी ने रविवार की रात कहा था, ”राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) ने स्थानीय प्रशासन एवं स्थानीय नागरिकों की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया है.”