Himachal Pradesh Weather Snowfall many roads blocked in Shimla After Snowfall ann
Shimla News: बीते शुक्रवार और शनिवार को हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. सैलानियों की आमद बढ़ने की वजह से ट्रैफिक जाम भी परेशानी का सबब बनगया है. शिमला की बात करें तो यहां बर्फबारी और बारिश की वजह से करीब 18 सड़क बंद हैं, जिन्हें खोलने के लिए मौके पर मशीनरी तैनात की गई है. शिमला जिला के कई बड़े अधिकारी भी ग्राउंड जीरो पर उतरकर व्यवस्थाएं जांच रहे हैं.
चंडीगढ़ से शिमला आने वाली सड़क खुली
शिमला में कुल 669 लिंक रोड हैं, जिनमें सिर्फ 18 रोड ही बंद हैं. चंडीगढ़ से शिमला की तरफ आने वाली सड़क पूरी तरह दुरुस्त है और यहां आवाजाही में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. हालांकि शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की वजह से सड़क बाधित हुई है. देहा-चौपाल, रोहड़ू-चांशल- डोडरा क्वार और रोहड़ू-सुंगरी-रामपुर सड़क ब्लॉक है. इन सड़कों को खोलने का काम तेजी से किया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. साथ ही मौसम का अपडेट लेते रहने को भी कहा जा रहा है.
दिन-रात ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई
रविवार को शिमला जिला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कुफरी और फागू में ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने सैलानियों से भी बातचीत की और उनकी परेशानियों को समझा. इसके साथ ही उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था में दिन-रात तैनात पुलिस कर्मियों का हौसला अफजाई भी की.
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि नए साल के चलते टूरिस्ट बड़ी संख्या में शिमला घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है, ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चले. इस दौरान मौके पर उनके साथ शिमला जिला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने भी सड़कों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया बने हिमाचल हाईकोर्ट के CJ, राजभवन में राज्यपाल ने दिलवाई शपथ