Fashion

Himachal Pradesh Weather Rain News Clouds forget 84 percent less rain in month of January ann


Himachal Pradesh Rain News: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में जनवरी महीने में इस बार 84 फीसदी तक कम बारिश हुई है. सामान्य तौर पर 85.3 मिलिमीटर तक होने वाली बारिश इस बार सिर्फ़ 13.3 मिलीमीटर ही हुई. साल 1901 के बाद यह 9वीं बार है, जब जनवरी महीने में इतनी कम बारिश हुई हो. इसका असर किसानों-बागवानों पर भी पड़ रहा है. जनवरी 2025 में हिमाचल प्रदेश के सभी बारह जिलों में औसत से कम बारिश हुई है.

कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कम बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से इस बार जनवरी महीने में कम बारिश हुई है. जिला ऊना और जिला हमीरपुर में जनवरी में होने वाली बारिश में 95 फीसदी की भारी कमी देखी गई. कांगड़ा में सामान्य से 94 फीसदी कम, चंबा में सामान्य से 88 फीसदी कम, लाहौल स्पीति में सामान्य से 77 फीसदी कम जबकि कुल्लू जिले में कम 76 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई.

वहीं बिलासपुर में 92, शिमला में 82 और सिरमौर में सामान्य से 80 फीसदी कम वर्षा दर्ज की गई. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक दिन की बारिश मंडी जिले के पंडोह में 7 जनवरी को 23.5 मिमी दर्ज की गई.

जनवरी महीने में कहां कितनी बर्फबारी?
इसी तरह एक ही दिन में सबसे ज्यादा बर्फबारी लाहौल स्पीति के कोकसर में 17 जनवरी को 19 सेंटीमीटर हुई. इसके अलावा जिला चंबा के भरमौर में 16 जनवरी को 15.3 सेंटीमीटर और लाहौल स्पीति के हंसा में 20 जनवरी को 15 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई. जनवरी में केवल 12, 16 और 17 तारीख को सामान्य बारिश दर्ज की गई. 

इन दिनों हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दोपहर के वक्त तेज धूप खिली हुई है. हालांकि सुबह और शाम के वक़्त ठंड बढ़ जाती है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें, तो आने वाले दिनों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अधिकारियों ने काम में बरती ढिलाई, तो होगी कार्रवाई, आखिर इतने सख्त क्यों हुए CM सुक्खू?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *