Himachal Pradesh Weather Keylong Lowest Temperature Minus 6.9 Degrees Recorded Chamba And Mandi Una Cold Wave ann
Himachal Pradesh Weather Update: शुक्रवार को भी पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, केलांग में सबसे कम माइनस 6.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. देहरा में सबसे ज़्यादा 22.0 डिग्री तापमान रहा. राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ़बारी से बागवानों को राहत मिली है.
कहां कितनी बर्फबारी?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि खदराला में 20.0, कोठी में 15.0, निचार में 5.0 और जोत में 4.0 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. भुंतर में सबसे ज्यादा 112.2 मिलीमीटर बारिश हुई. शुक्रवार को जिला कुल्लू के कई हिस्सों में भूस्खलन की घटना भी दर्ज की गई. इसके अलावा भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गए. बारिश की वजह से कुल्लू और मनाली में ही सबसे ज्यादा नुकसान की भी खबर है.
कहां हुई कितनी बारिश?
शुक्रवार सुबह से देर रात तक हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होती रही. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि जोत में 108.8, जोगिंद्रनगर में 108.0, ओबाग में 106.0, बंजार में 92.0, धर्मशाला में 85.2, मनाली में 82.0, बैजनाथ में 78.0, पालमपुर में 75.6, करसोग में 68.2 और रामपुर में 60.0 मिलीमीटर बारिश हुई.
इसके अलावा सुंदरनगर और मंडी में घना कोहरा भी छाया रहा. सुंदरनगर में विजिबिलिटी सिर्फ़ 150 मीटर रही, जबकि मंडी में विजिबिलिटी 500 मीटर तक रिकॉर्ड की गई.
सामान्य से 15 फीसदी तक ज़्यादा बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 1-2 मार्च को राज्य में मौसम साफ रहने का अनुमान है. 3 मार्च से मौसम एक बार फिर करवट लेगा और राज्य के कई हिस्सों में तूफान और गर्जन के साथ हल्की बारिश होगी. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 5 मार्च से 7 मार्च राज्य में मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है.
गौर हो कि फरवरी महीने में सामान्य से 15 फीसदी तक ज़्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. कुल्लू में सबसे ज़्यादा 113 फीसदी तक ज़्यादा बारिश हुई है.