Himachal Pradesh Weather Heatwave alert in Mandi Kangra Kullu Shimla Rain IMD
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में भी इन दिनों तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में सोमवार (7 अप्रैल) को हीटवेव दर्ज की गई. वहीं मंगलवार (8 अप्रैल) के लिए मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही साथ तूफान और बिजली कड़कने की भी संभावना है.
हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने राज्य में मौसम की स्थिति पर कहा, “पिछले 24 घंटों में तापमान औसत से 3-6 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है. कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में हीटवेव दर्ज की गई. 8 अप्रैल को मौसम की स्थिति साफ रहेगी. मंगलवार को सोलन, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में हीटवेव की स्थिति बन सकती है. 9 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ राज्य को प्रभावित करेगा. चंबा, कांगड़ा और लाहौल स्पीति में हल्की बारिश होगी. 10 और 11 अप्रैल को इसमें बढ़ोतरी होगी.
#WATCH | Shimla: On weather conditions in the state, Himachal Pradesh IMD Senior Scientist Sandeep Kumar Sharma says, “… In the last 24 hours, the temperature has been recorded 3-6 degrees more than average. A heatwave was registered in Kangra, Mandi and Kullu… The weather… pic.twitter.com/6YwpyhPU64
— ANI (@ANI) April 7, 2025
आने वाले दिनों में यहां होगी बारिश
उन्होंने आगे बताया कि 10 और 11 अप्रैल को हिमाचल के मध्यवर्ती जिले मंडी, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और सिरमौर के कुछ इलाकों में तूफान और बिजली कड़कने के साथ बारिश की संभावना है. वहीं 13 अप्रैल से मौसम साफ बना रहेगा.
कहां कितना तापमान?
संदीप कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों में शिमला में तापमान 25 डिग्री से अधिक रहा, जो कि सामान्य तापमान से 5.6 डिग्री ज्यादा है. इसके अलावा मनाली में 26 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा था. वहीं सोलन में पारा 31 डिग्री तक पहुंच गया, जो साढ़े तीन डिग्री सामान्य तापमान से ज्यादा था.
यहां हीटवेव का अलर्ट
उन्होंने बताया कि प्रदेश के समतल इलाकों, जैसे बिलासपुर, ऊना में तापमान 35 से 36 डिग्री तक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक 8 अप्रैल के लिए कांगड़ा, सोलन, मंडी और कुल्लू के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.