Fashion

Himachal Pradesh Weather Forecast rain and temperature update ann


Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में इस हफ्ते मौसम खराब रहने का ही पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश में 28 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार और गुरूवार को बारिश होने की भी संभावना है. 26 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी. सोमवार से प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है. राज्य में इस सीजन के दौरान मानसून ढीला पड़ा है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश नहीं हुई है. ज्यादातर हिस्सों में कम ही बारिश दर्ज की जा रही है.

बैजनाथ में 85.0 मिलीमीटर बारिश

बीते 24 घंटे की बात करें, तो कुकुमसेरी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, ऊना में सबसे ज्यादा 36.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में बैजनाथ में 85.0, पालमपुर में 25.2 ,जोगिंदरनगर में 18.0, धर्मशाला में 10.4, पांवटा साहिब में 7.6, सैंज में 7.5, काहो में 7.5, कसौली में 7.4 और शिमला में 5.6 मिलीमीटर बारिश हुई.

वहीं, रिकांगपिओ में 55 और सेओबाग में 38 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली. राज्य की ज्यादातर हिस्सों में बीते 24 घंटे में बारिश नहीं हुई. सुंदरनगर, भुंतर, कल्पा, ऊना, नाहन, केलांग, सोलन, मनाली, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, डलहौजी, कुफरी, नारकंडा, समधो, देहरा, मशोबरा, सैंज और बजौरा के साथ कई अन्य इलाकों में बारिश नहीं हुई है.

कहां कितना डिग्री अधिकतम तापमान?

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को चंबा में 33.5, धर्मशाला में 27.0, कांगड़ा में 31.0, पालमपुर में 26.5, देहरा में 32.0, हमीरपुर में 33.7, ऊना में 36.2, बिलासपुर में 34.8, कसौली में 28.0 अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.

इसके अलावा शिमला में 24.4, भुंतर में 33.8, बजौरा में 34.0, मशोबरा में 18.9, कुफरी में 21.1, नारकंडा में 18.9, नाहन में 29.8, धौलाकुआं में 33.1, पांवटा साहिब में 32.0, कल्पा में 24.8, ताबो में 34.4, समधो में 32.9, कल्पा में 24.8 और रिकांगपिओ में 30.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़े: Himachal: हिमाचल सरकार के लिए चिंता का विषय, सरकारी स्कूलों में घट रही बच्चों की संख्या



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *