Fashion

Himachal Pradesh Weather Cold wave orange alert issued in lower hill areas


Cold Wave in Himachal Pradesh: उत्तर भारत सहित पूरे देश में शीतलहर से ठंड का प्रकोप जारी है. पहाड़ी राज्यों में भी इसका असर दिख रहा है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के स्थानीय मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में से चार जिलों के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर कड़ाके की ठंड जारी रहने के आसार हैं जबकि कांगड़ा में शीतलहर और कांगड़ा तथा कुल्लू जिलों में शनिवार तक पाला पड़ने की आशंका है.

सुंदरनगर और हमीरपुर भी भीषण शीतलहर

इस बीच, बिलासपुर में शीतलहर जारी रही, जबकि ऊना, सुंदरनगर और हमीरपुर भी भीषण शीतलहर की चपेट में हैं, जबकि मंडी के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा. जनजातीय जिले लाहौल और स्पीति का ताबो राज्य में रात में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, कुकुमसेरी में शून्य से 4.6 डिग्री, मनाली में शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे, हमीरपुर में 1.3 डिग्री, सुंदरनगर में 0.5 डिग्री, ऊना में 0.4 डिग्री और बिलासपुर में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजधानी में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस

शिमला और उसके उपनगर अपेक्षाकृत गर्म रहे. राज्य की राजधानी में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस, जुब्बरहट्टी में 8.3 डिग्री सेल्सियस और कुफरी में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों को गर्म रहने, पशुओं की रक्षा करने तथा फसलों को ठंड और पाले से बचाने के लिए आवश्यक प्रबंध करने की सलाह दी है. इस बीच, एक अक्टूबर से 17 दिसंबर तक मानसून के बाद बारिश में 96 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. राज्य में इस दौरान 2.3 मिलीमीटर(मिमी) बारिश हुई जबकि सामान्य वर्षा 60.5 मिमी होती है.

ये भी पढ़ें: Himachal: CM सुक्खू ने शिक्षा विभाग के साथ की बैठक, विवादों के घेरे में आई गेस्ट टीचर पॉलिसी पर क्या कहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *