Himachal Pradesh Public Welfare Minister Vikramaditya Singh Attacks Jairam Thakur Himachal Ann | Himachal Pradesh: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का जयराम ठाकुर पर निशाना, कहा
जयराम ठाकुर को यह बताना चाहिए कि केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को आपदा के बीच अलग से कितनी धनराशि मिली? विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को राजनीति न करने की सलाह देते थे और कांग्रेस ने कोरोना काल में राजनीति कभी की भी नहीं, लेकिन अब आपदा के बीच जयराम ठाकुर लगातार राजनीति कर रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जोरदार निशान
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को बारिश की वजह से करीब 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. पूर्व मुख्यमंत्री कम से कम केंद्र सरकार से 10 फीस दी मदद ले आएं और हिमाचल को एक हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज दिलवा दें. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि तत्कालीन धूमल सरकार में बतौर ग्रामीण विकास मंत्री उनकी क्या प्रणाली थी? इस पर वह कुछ नहीं कहना चाहते. विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि इस मामले में वह उनका मुंह न खुलवाएं. विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष को नसीहत दी है कि वह संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार का सहयोग करें.
राजनीति न करें कांग्रेस नेता- जयराम ठाकुर
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा के बीच राजनीति की शुरुआत कांग्रेस पार्टी ने ही की है. विक्रमादित्य सिंह को यह बताना चाहिए कि केंद्र में यूपीए सरकार रहते हुए भी हिमाचल प्रदेश में आपदा आई, तब हिमाचल को केंद्र की ओर से कितनी मदद मिली? जयराम ठाकुर ने कहा कि आज तक इतिहास में इस बार हिमाचल प्रदेश को सबसे ज्यादा मदद मिली है. उन्होंने खुद केंद्रीय गृह मंत्री से इस बारे में मुलाकात की और हिमाचल प्रदेश को मिल रही मदद के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश को और भी ज्यादा मदद की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री और मंत्री को भी ऐसे ही बात करनी चाहिए, लेकिन उनका ध्यान तो राजनीति पर है.