Fashion

Himachal Pradesh Politics Congress Completed One Year In HP BJP Leader Randhir Sharma Targets Sukhu Government ANN | हिमाचल बीजेपी बोली


BJP Attacks On Sukhu Government: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार ने 11 दिसंबर को एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया. इस मौके पर धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ था. समारोह में 20 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ पहुंची. हिमाचल बीजेपी (BJP) ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के एक साल के कार्यकाल को पूरी तरह निराशाजनक करार दिया. हिमाचल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और श्री नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार का एक साल सभी वर्गों के लिए इंतजार में ही निकल गया. महिलाएं 1 हजार 500 रुपए, बेरोजगार युवा सरकारी रोजगार और किसान दो रुपए प्रति किलो गोबर खरीद का इंतजार करते रहे. इसी तरह कर्मचारियों को भी साल भर डीए की लंबित किस्त मिलने का इंतजार रहा.

बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा (Randhir Sharma) ने कहा कि 12 महीने में राज्य सरकार ने 12 जन विरोधी निर्णय लिए. इनमें 1050 संस्थाओं को बंद करना, डीजल पर दो बार वैट बढ़ाना, घरेलू बिजली के दामों में 22 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी करना, 19 फीसदी तक औद्योगिक क्षेत्र की बिजली के दाम बढ़ाना, जल शक्ति व स्वास्थ्य विभाग से आउटसोर्स कर्मियों को बाहर निकालना, मंदिरों में देवी-देवताओं के दर्शन के लिए फीस लेना, बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ी के लिए एंट्री शुल्क बढ़ाना, पूर्व सरकार की जनहित योजनाओं को ठप करना, स्टांप ड्यूटी बढ़ाना और विधायक निधि की किस्त जारी न करना, जनविरोधी निर्णय रहे. उन्होंने कहा कि 12 महीना में राज्य सरकार ने 12 जनविरोधी निर्णय लिए और जनता को परेशान करने का काम किया.

किस बात का जश्न मना रही सुक्खू सरकार-बीजेपी

रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि आखिर उन्होंने किस बात का जश्न मनाया? उन्होंने पूछा कि क्या सरकार ने जनता को 12 महीने में जो 12 ‘तोहफे’ दिए, क्या यह इसका जश्न था? रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार पूरी तरह संवेदनहीन है. आपदा प्रभावितों अब तक राहत में नहीं मिल सकी है. बावजूद इसके सरकार ने जश्न मनाया. उन्होंने कहा कि इस समारोह में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग हुआ. इसलिए इस समारोह में न तो जनता आई और न ही इच्छा मुताबिक बड़े नेता आए. रणधीर शर्मा ने कहा कि एक तरफ सरकार आर्थिक खजाना खाली होने का रोना रोती है और दूसरी तरफ इस तरह के समझ में करोड़ों रुपए बहा रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार दोगली है, जिसके पास विकास कार्य के लिए तो पैसा नहीं है, लेकिन जश्न मनाने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल को केंद्र से मिली 633.75 करोड़ रुपए की मदद, JP नड्डा ने PM मोदी का जताया आभार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *