Himachal Pradesh Leader Of Opposition Jairam Thakur INDIAlliance On Caste Census Ann | Himachal Pradesh: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना, कहा
I.N.D.I.A Alliance On Caste Census: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी पक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह इंडिया गठबंधन नहीं, घमंडी गठबंधन है. जयराम ठाकुर ने जातिगत जनगणना के नाम पर देश को बांटने की कोशिश हो रही है.
उन्होंने इसे इंडिया गठबंधन की घटिया राजनीति बताते हुए कहा कि इनका काम पहले बांटना था और आज भी यह वही कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि न लोगों की फ़ितरत बदलती है और न ही नीयत. देश में विकास और बात होनी चाहिए, लेकिन विपक्ष का कोई भी नेता विकास की बात नहीं कर रहा है. सिर्फ़ लोगों को बांटने की बात की जा रही है.
देश देगा PM मोदी का साथ- जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि देश को अगर आगे ले जाना है, तो सिर्फ़ विकास की बात करने की जरूरत है. गरीबों के कल्याण की जरूरत है. यह काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र बखूबी कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सर्वमान्य नेता हैं और भारत ने उनके नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है. यह सिलसिला आगे भी जारी रखना है, इसलिए भारत के लोग आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को और बड़ा जनादेश देंगे.
गरीबों के खाते तक सीधा पहुंचती है मदद- जयराम
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आधुनिक भारत में बांटने वाली विचारधारा नहीं चलेगी. देश की समस्या गरीबी है, इसलिए गरीबी को खत्म करने की जरूरत है. माफिया राज और बिचौलियों को रास्ते से हटाकर सरकार की योजनाओं को सीधे आम आदमी से जोड़ने की ज़रूरत थी. इससे दिल्ली से आम लोगों के लिए भेजा जाने वाला 100 पैसा पूरा का पूरा जरूरतमंदों तक पहुंचे न कि 85 पैसा बिचौलियों में ही रह जाए. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काम किया. लाखों-करोड़ रुपए हर साल आम आदमी के खाते में सीधे-सीधे पहुंचाया है.
PM मोदी ने देश को दिया पारदर्शी शासन- जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने और विकासात्मक कार्यों को गति देने की जरूरत है. भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी सरकार की जरूरत है. इससे देश की पाई-पाई, देश के विकास में लगे न कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद को पोषित करने में. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 साल के सेवाकाल में एक नए पैसे के भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया है, जबकि इसके पहले की सरकारों में इस कदर भ्रष्टाचार हुआ कि शून्य कम पड़ गए.
ये भी पढ़ें: HP News: खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर अनुराग ठाकुर ने दी बधाई, कहा- क्रिकेट के बाद अब एशियन गेम्स में भी सेंचुरी