Fashion

Himachal Pradesh Landslide in Shimla road collapsed near Machhiwali Kothi ANN


Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. बारिश के पानी से नदी नाले लबालब भर गये हैं. राजधानी शिमला में बुधवार शाम मच्छीवाली कोठी के पास बड़ा हादसा हो गया. राहत की बात है कि जान की हानि नहीं हुई. रिज मैदान की ओर जाने वाली सड़क कई मीटर धंस गयी. घटना में जानी नुकसान नहीं हुआ है. सड़क पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है .केवल पास धारक चालकों को वाहन लाने की इजाजत है. 

सड़क धंसने की वजह से बिजली के खंभे और मकान को नुकसान पहुंचा है. राहत की बात है कि मकान को पहले ही अनसेफ घोषित किया जा चुका था. इसलिए रहने वाले लोगों को अन्य जगह शिफ्ट करने की हिदायत दी गयी थी. मकान खाली होने के कारण जनहानि नहीं हुई. 

भूस्खलन की चपेट में मकानों के आने का खतरा

मकान कोलकाता के रहने वाले संजय राय का है. सड़क के ठीक ऊपर आर्मी का आउट हाउस है. मच्छीवाली कोठी में बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा का भी निजी आवास है. आस-पास करीब 10 मकान हैं. भूस्खलन की चपेट में कुछ मकानों के आने की आशंका है. प्रशासन की टीम मौके पर अलर्ट है. अधिकारी घटना स्थल का जायजा ले रहे हैं.

मानसून के दौरान अब तक 247 लोगों की मौत

अधिकारियों का कहना है कि मानसून के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 27 जून से लेकर अब तक कुल 247 लोगों की जान गई है. 107 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई और 374 लोग घायल हुए. मानसून के दौरान 59 पक्के घर और 76 कच्चे घरों को भी नुकसान पहुंचा है. राज्य में 109 पक्के और 307 कच्चे घर आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं. 57 दुकानों, 31 लेबर शेड और 415 पशु घर भी नुकसान की चपेट में आये हैं. 

ये भी पढ़ें-

BJP की नसीहत के बाद किसानों पर दिए बयान पर कंगना रनौत ने मांगी माफी, ‘अगर किसी को…’

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *