Himachal Pradesh Heavy rainfall Electricity disrupt in 236 places and 77 roads are closed ANN
Himachal Pradesh Heavy Rain: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को जमकर बारिश हुई, जिसके बाद सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. प्रदेश में बारिश के चलते 77 सड़कें, 236 बिजली सेवा और 19 जलसेवा आपूर्ति बाधित हुई हैं. बारिश का सबसे ज्यादा असर मंडी जिले में पड़ा है. मंडी जिले में बारिश की वजह से सुंदरनगर में पांच, सिराज में 12, थलौट में 18, मंडी में दो, नेरचौक में दो, जोगिंदरनगर में तीन, पधर में दो, गोहर में एक, धर्मपुर में तीन और सरकाघाट में 10 सड़कें बंद हैं. इसी तरह जिला मंडी में कुल 62 जगहों में सड़कें बंद हुई हैं. इसके अलावा शिमला के रामपुर में एक और लाहौल स्पीति में फ्लैश फ्लड की वजह से जिंगजिंगबार में सड़क बंद है.
हिमाचल प्रदेश में बिजली सेवा की बात की जाए तो जिला चंबा के तीसा में 44, जिला किन्नौर के कल्पा में 17, जिला कुल्लू के थलौट में 10 और कल्लू डिवीजन में 33, जिला मंडी में गोहर में 62, करसोग में 16, मंडी में 39, सरकाघाट में एक और धर्मपुर में 14 जगह पर बिजली सेवा बाधित हुई है. जिला मंडी में कुल 132 बिजली सेवाओं के बाधित होने के साथ कुल 236 स्थान पर बिजली सेवा बाधित है. इसके अलावा जिला बिलासपुर में 16, शिमला के ठियोग में एक और कुमारसेन में दो जगह पर जल आपूर्ति भी बाधित हुई है.
पालमपुर में सबसे ज्यादा 128.0 मिलीमीटर बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शिमला में 11.8, सुंदरनगर में 14.8, भुंतर में 5.0, कल्पा में 1.4, धर्मशाला में 26.2, पालमपुर में 128.0 मिलीमीटर बारिश हुई है, वहीं मनाली में 22.0, कांगड़ा में 16.3, मंडी में 40.4, चंबा में 0.5, कुफरी में 33.2 और नारकंडा में 19.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.
आंकड़ों के मुताबिक रिकांगपिओ में 57, बजौरा में 40 और ताबो में 38 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं. इसके अलावा कुमकुमसेरी में सबसे कम 11.6 और ऊना में सबसे ज्यादा 33.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, प्रदेश में 11 जुलाई तक मौसम खराब बने रहने का अनुमान है. इसे लेकर मौसम विज्ञान ने येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है.
ये भी पढ़े: Himachal: हिमाचल के लिए परेशानी वाला होगा आने वाला वक्त! पेंशन के लिए 19 हजार 628 करोड़ रुपये की जरूरत