himachal pradesh Crypto Currency Scam of 20 billion rupees 89 accused arrested ann
Himachal Pradesh Cryptocurrency Scam: हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी घोटाले का विस्तार 20 अरब रुपये तक है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 89 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर ठगी को लेकर 20 मामले दर्ज किए गए हैं. 6 लोगों की धनराशि भी वापस हो गई है. शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सेशन के दौरान इस संबंध में यह जानकारी एक सवाल के लिखित जवाब में सामने आई है.
इस संबंध में सत्तापक्ष के सदस्य केवल सिंह पठानिया और शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने सवाल पूछा था, जिसपर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से इसका लिखित जवाब आया है.
क्रिप्टो करेंसी घोटाला लगभग 20 अरब रुपये
अपने सवाल में केवल सिंह पठानिया ने जानना चाह था कि हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन साल के दौरान क्रिप्टो करेंसी घोटाले से जुड़े कितने मामले दर्ज हुए. इसी सवाल के अन्य हिस्से में केवल सिंह पठानिया जानना चाहते थे कि अब तक कितने आरोपी गिरफ्तार किए गए. साथ ही उन्होंने क्रिप्टो करेंसी घोटाले में जो धनराशि वापस आई, उसके बारे में भी जानकारी मांगी थी.
इसपर लिखित जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी घोटाला लगभग 20 अरब रुपये का है. बता दें कि लंबे वक्त से हिमाचल प्रदेश विधानसभा में यह मामला उठता आ रहा है. सबसे पहले यह मामला हिमाचल प्रदेश विधानसभा में निर्दलीय विधायक रहे होशियार सिंह ने उठाया था और इसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले में कमेटी का गठन किया था.
6 लोगों को लौटाई गई 11 लाख 36 हजार रुपये की राशि
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से बताया गया कि देहरा के रविंद्र शर्मा को 38 हजार रुपये, देहरा के राज कुमार को 1 लाख 96 हजार रुपये, देहरा के सतपाल राणा को 38 हजार रुपये, हरिपुर के सुरेंद्र सिंह को एक लाख रुपये, बैजनाथ के यशवीर सिंह को 5 लाख 40 हजार रुपये और मंडी सदर के रहने वाले मनोज कुमार को 2 हजार 24 हजार की राशि लौटाई गई है. इस तरह अब तक कुल 11 लाख 36 हजार रुपये की राशि वापस लौटाई जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: शिमला में मस्जिद को लेकर ओवैसी ने कांग्रेस को घेरा तो विक्रमादित्य सिंह बोले, ‘नफरत की नहीं, बल्कि…’