Fashion

Himachal Pradesh crime report in year 2023-2024 458 rapes and 138 murders ANN


Crime In Himachal Pradesh: यूं तो हिमाचल प्रदेश को एक शांत राज्य के रूप में जाना जाता है. लेकिन बीते डेढ़ साल की बात करें तो यहां हत्या और रेप के कई मामले दर्ज किए गए हैं. ऐसे में शांत राज्य के लिए यह चिंता का विषय है. हिमाचल प्रदेश में बीते डेढ़ साल में 138 मर्डर के मामले दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा मर्डर जिला शिमला में हुए हैं. बीते डेढ़ साल में अप्रैल 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में मर्डर के 138, रेप के 498, चोरी के 1 हजार 643 और डकैती के चार मामले दर्ज हैं. इसके अलावा 511 मामले सामान्य झगड़े के भी दर्ज किए गए हैं.

जिला लाहौल स्पीति में रेप का एक भी मामला नहीं

इस सब के बीच एक सुखद बात यह है कि राज्य के जिला लाहौल स्पीति में एक भी रेप का मामला सामने नहीं आया है. हिमाचल प्रदेश के मानसून सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से लिखित जवाब में यह जानकारी मिली है. इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दीपराज ने सवाल किया था. यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से उपलब्ध करवाई गई है. गौर हो कि राज्य में गृह विभाग का प्रभार भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास ही है.

शिमला में सबसे ज्यादा मर्डर केस

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में मर्डर के 24 केस दर्ज हुए हैं. जिला कांगड़ा में 18 हत्या के मामले सामने आए. अन्य जिलों में पुलिस जिला बद्दी में मर्डर के 12, बिलासपुर और चंबा में 9-9, हमीरपुर में पांच, किन्नौर में तीन, लाहौल-स्पीति में एक, मंडी में 14, पुलिस जिला नूरपुर में पांच, सिरमौर में 10, सोलन में नौ, ऊना में आठ और टीटीआर के तहत मर्डर का एक केस दर्ज किया गया.

चोरी के मामलों में जिला सोलन में सबसे अधिक

चोरी के मामलों में जिला सोलन में सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए. यहां चोरी के 206 मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस जिला बद्दी में 177, बिलासपुर में 131, कांगड़ा में 186, मंडी में 146, शिमला में 183, सिरमौर में 186, ऊना में 164, कुल्लू में 67, किन्नौर में 13, लाहौल स्पीति में तीन और पुलिस जिला नूरपुर में 71 मामले दर्ज किए गए. इसी तरह चंबा में 33 और हमीरपुर में 74 चोरी के केस रिपोर्ट किए गए.

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में कर्मचारियों को कब मिलेगी सैलरी? सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की बड़ी घोषणा

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *