Fashion

Himachal Pradesh CM Sukhwinder Singh Sukhu announced bring new sports policy in budget ANN


Himachal Sports Policy: हिमाचल प्रदेश सरकार वित्त वर्ष 2024-25 में नई खेल नीति लाने जा रही है. इस नई खेल नीति के तहत ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि को 3 करोड़ रुपए से बढ़कर 5 करोड़ रुपए कर दिया गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट पेश करते हुए यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलंपिक में रजत पदक जीतने वालों खिलाड़ियों को दो करोड़ रुपए से बढ़कर 3 करोड़ रुपए और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी.

इसके अलावा एशियाई खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को अब 4 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी. अब तक यह राशि सिर्फ 50 लाख रुपए थी. एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने के लिए 30 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपए कर दी गई है. कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 20 लाख रुपए की जगह एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे. कॉमनवेल्थ खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपए, रजत पदक वाले खिलाड़ी को 2 करोड़ रुपए और कांस्य पदक वाले खिलाड़ी को एक करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी. टीम स्पर्धा में विजेता हिमाचली खिलाड़ियों को प्राप्त पदक के आधार पर पुरस्कार राशि में से प्रत्येक खिलाड़ी को प्रतिनिधित्व के अनुपात पर बराबर राशि बांटी जाएगी.

खेलों के लिए मुफ्त हवाई सफर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट में घोषणा की है कि राज्य से बाहर 200 किलोमीटर की दूरी तक खेल स्पर्धा में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को AC- 3 टायर किराया दिया जाएगा. 200 किलोमीटर से ज्यादा सफर करने के लिए राज्य सरकार खिलाड़ियों को हवाई सफर के जरिए भेजेगा. इसका खर्चा सरकार ही वहन करेगी. सरकारी विभागों में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को विभिन्न पदों पर तीन फीसदी खेल कोटा के तहत सम्मिलित वर्तमान 43 खेलों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा.

पहाड़ी राज्य से युवाओं को खेलों में लाना उद्देश्य

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि वे चाहते हैं कि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी देश के साथ विश्व में अपना नाम बनाएं. हिमाचल प्रदेश सरकार में खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं को ऐतिहासिक बताया. गोमा ने कहा कि इससे हिमाचल प्रदेश के युवाओं में खेलों के प्रति जोश बढ़ेगा और यहां ज्यादा से ज्यादा युवा खेल के क्षेत्र में आगे आएंगे.

ये भी पढ़ें: Himachal Budget 2024: सीएम सुक्खू ने पेश किया 58 हजार 444 करोड़ का बजट, सात नई योजना और तीन नई नीतियों का ऐलान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *