Himachal Pradesh cm sukhvinder sukhu attack on Jai Ram Thakur Leader of Opposition bjp ann
Himachal Assembly By Poll 2024: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि धनबल के जरिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सरकार को गिराने की कोशिश की. जनता ने बहुमत देकर कांग्रेस की सरकार बनवाई, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को यह रास नहीं आया.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी के अन्य नेताओं ने सरकार गिराने की नाकाम कोशिश की. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता लोकतंत्र का सम्मान नहीं करते. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी के नेता पूरी तरह धनबल के अहंकार में चूर हो चुके हैं.
बीजेपी नेता जनता की ताकत को नहीं समझते- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी ने धनबल के अहंकार में जनता की ताकत को कुछ नहीं समझते. पहले उन्होंने पुरानी पेंशन प्राप्त करने के लिए सरकारी कर्मचारियों को चुनाव लड़ने की चुनौती दी और फिर विधानसभा में कहा कि इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता.
उन्होंने कहा कि सरकार गिराने की साजिश में कांग्रेस पार्टी के छह बागी विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी का साथ दिया, लेकिन जनता ने धनबल की राजनीति को नकार कर कांग्रेस विधायकों की संख्या 34 से बढ़ाकर 38 कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तीन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के बाद कांग्रेस विधायकों की संख्या 38 से बढ़कर 41 होने जा रही है.
CM सुक्खू का होशियार सिंह पर निशाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह की अपनी गृह पंचायत के लोग भी विकास को तरस रहे हैं. उनकी प्राथमिकता अपने रिजॉर्ट को काम पूरा करना है. विकास से उनका कोई लेना देना नहीं है. छह महीने पहले जब वह हरिपुर आए, तो निर्दलीय विधायक की हर मांग को पूरा किया. लेकिन, काम न होने का आरोप लगाकर वह बीजेपी की साजिश में शामिल होकर अपनी विधायकी बेच डाली. कांग्रेस सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी और देहरा की समस्याओं का समाधान भी करेगी. होशियार सिंह की बुद्धि भ्रष्ट होने से देहरा की तक़दीर बदल गई है. एक साल में अब देहरा की तस्वीर कांग्रेस सरकार बदल देगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की तीन सीटों पर 10 जुलाई को होंगे उपचुनाव, मतदान टाइमिंग के साथ जानें EC का यह खास नियम