Fashion

Himachal Pradesh Cloud burst 51 times within two months 31 died 33 missing ann


Himachal Pradesh Monsoon Update: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. राज्य में 27 जून से लेकर अब तक बादल फटने और फ्लैश फ्लड की 51 घटनाएं रिकॉर्ड की गई. प्रदेश में बादल फटने और फ्लैश फ्लड की वजह से अभी तक 31 लोगों की मौत हुई है. जबकि 33 लोग अभी लापता हैं. इसके अलावा, राज्य में बादल फटने की वजह से 83 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए, जबकि 38 मकान को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ. 

इन घटनाओं में 17 दुकान और 23 पशुघर के नुकसान के साथ 149 पशुओं की भी मौत हुई. हिमाचल प्रदेश में 37 भूस्खलन की घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई. जबकि पांच लोग घायल हुए हैं. भूस्खलन में एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है.

अब तक 247 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान कोई अलग-अलग घटनाओं में 27 जून से लेकर अब तक कुल 247 लोगों ने अपनी जान गवाई. इनमें 107 लोगों की मौत अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हुई. प्रदेश में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में 374 लोग घायल हुए. इसके अलावा, कुल 59 पक्के घर और 76 कच्चे घर क्षतिग्रस्त हुए. राज्य में 109 पक्के घर और 307 कच्चे घर आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. 57 दुकानों, 31 लेबर शेड और 415 पशु घरों को भी नुकसान पहुंचा है. राजस्व विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में अब तक सरकारी संपत्ति को 1,21,264.16 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार और सोमवार को प्रदेश में मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. बुधवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना हैं. राज्य में 27 और 28 अगस्त को भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. बीते 24 घंटे की बात करें, तो नंगल डैम में 34, पालमपुर में 26.3, ऊना, में 17.2, ओलिंडा में 14, कोटखाई में 10.1, धर्मशाला में 10 और मनाली में 8 मिलीमीटर बारिश हुई. कांगड़ा, सुंदरनगर, जोत और पालमपुर में लोगों को तूफान का भी सामना करना पड़ा.

Himachal: सैलानियों के लिए हिमाचल आना अब और होगा आसान, पर्यटकों को सस्ती दरों पर फ्लाइट होगी उपलब्ध



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *