Himachal Pradesh Chief Secretary Prabodh Saxena gets 6 months extension Sukhvinder Singh Sukhu government ann
Himachal Pradesh Chief Secretary Extension: हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने छह महीने का सेवा विस्तार दिया है. शुक्रवार (28 मार्च) जब प्रबोध सक्सेना विदाई की तैयारी के कर रहे थे, यहां तक कि कैबिनेट बैठक में उन्हें विदा कर दिया था इसी बीच उन्हें संघ लोक सेवा आयोग से सेवा विस्तार का पत्र प्राप्त हुआ.
वैसे तो सक्सेना का कार्यकाल 31 मार्च को पूरा हो रहा था, मगर कल और परसों 2 दिन की छुट्टी की वजह से वह आज रिटायर होने वाले थे. इस वजह से अफसरशाही में बढ़े स्तर पर फेरबदल की चर्चाएं थी. हालांकि राज्य सरकार की सिफारिश पर ही प्रबोध सक्सेना को यूपीएससी से एक्सटेंशन मिला है. हिमाचल में मुख्य सचिव के पद पर पहली बार किसी अधिकारी को एक्सटेंशन मिला है.
कौन हैं प्रबोध सक्सेना?
प्रबोध सक्सेना की एक्सटेंशन कई आईएस अधिकारियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है, जो मुख्य सचिव बनने का सपना देख रहे थे. आईएएस संजय गुप्ता, केके पंत और ओंकार शर्मा मुख्य सचिव बनने की दौड़ में थे. प्रबोध सक्सेना 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह मूल रूप से उतर प्रदेश लखनऊ के रहने वाले हैं. दिसंबर 2022 में सुक्खू सरकार ने उन्हें मुख्य सचिव बनाया था.
रेरा चेयरमैन पद के लिए किया था आवेदन
प्रबोध सक्सेना ने हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) चेयरमैन के लिए भी आवेदन कर रखा था. इस पद पर अगले 5 साल के लिए ताजपोशी होनी है. ये पद आईएएस श्रीकांत बाल्दी के रिटायर होने के बाद से खाली चल रहा है. रेरा में सरकार अब किसी अन्य अफसर की नियुक्ति कर सकती है.
ये भी पढ़ें
खुशखबरी! हिमाचल में उपभोक्ताओं की मौज, प्रति यूनिट 12 से 20 पैसे तक सस्ती मिलेगी बिजली