Himachal Pradesh By-election Results 2024 Live Updates Hamirpur Dehra Nalagarh Bypolls Result Winner Party Name BJP Congress
Himachal Pradesh By-election Results 2024 Live Updates: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट शनिवार को आएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सभी तीन सीटों देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. कुल 70.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक लगभग 78 प्रतिशत, हमीरपुर में 67.7 प्रतिशत और देहरा में 65.42 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें दो महिला उम्मीदवार शामिल हैं. देहरा और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच उम्मीदवार, जबकि हमीरपुर से तीन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा.
देहरा सीट
देहरा विधानसभा क्षेत्र में कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर और बीजेपी से होशियार सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुलेखा देवी, अंकेश सायल और एडवोकेट संजय शर्मा भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
हमीरपुर सीट
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच में है. हमीरपुर से बीजेपी के आशीष शर्मा, कांग्रेस पार्टी के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल शर्मा चुनावी मैदान में है.
नालागढ़ सीट
बात अगर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की करें, तो यह क्षेत्र जिला सोलन के तहत आता है. लोकसभा चुनाव में यह सीट शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत आती है. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से हरदीप सिंह बावा, बीजेपी से कृष्ण लाल ठाकुर, स्वाभिमान पार्टी से किशोरी लाल शर्मा के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हरप्रीत सिंह सैनी और विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं.
इससे पहले हिमाचल प्रदेश में 1 जून को छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिनमें से चार कांग्रेस और दो सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 68 सीटों में से कांग्रेस के पास 38 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के पास 27 सदस्य हैं.