Himachal Pradesh By-Election 2024 krishan lal thakur BJP Candidate from Nalagarh ANN
Himachal Pradesh Assembly By-Election 2024: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होंगे. उपचुनाव के नतीजों की घोषणा 13 जुलाई को की जायेगी. नालागढ़, देहरा और हमीरपुर से साल 2022 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत मिली थी. तीनों निर्दलीय विधायक 22 मार्च को इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. 3 जून को हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. इस्तीफा स्वीकार होने के बाद तीनों विधानसभा की सीट खाली हो गयी. अब खाली हुई सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं.
शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाला नालागढ़ विधानसभा सोलन जिला का औद्योगिक इलाका है. नालागढ़ में 48 हजार 13 पुरुष और 44 हजार 721 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर को मिलाकर वोटरों की कुल संख्या 92 हजार 737 है. विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देना बाकी है. 1 जून को हुए लोकसभा चुनाव में नालागढ़ विधानसभा सीट पर 71.84 फीसदी मतदान हुआ था. ऐसे में वोटरों की संख्या मामूली रूप से बढ़ सकती है. बीजेपी ने नालागढ़ के चुनावी रण में पुराने सिपाही कृष्ण लाल ठाकुर को उतारा है. कांग्रेस की ओर से फिलहाल प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार है.
तीन विधानसभा चुनाव का नतीजा
साल 2022 में नालागढ़ विधानसभा सीट पर कृष्ण लाल ठाकुर को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत मिली थी. कृष्ण लाल ठाकुर ने 33 हजार 427 वोट हासिल किए थे. बीजेपी के लखविंदर सिंह राणा को 17 हजार 273 और कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा को 20 हजार 163 वोट मिले. नालागढ़ में 590 लोगों ने नोटा का भी इस्तेमाल किया. ऐसे में 44.51 फीसदी वोट हासिल कर कृष्ण लाल ठाकुर ने जीत हासिल कर ली थी.
2017 में कृष्ण लाल ठाकुर हारे थे
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखविंदर सिंह राणा की जीत हुई थी. उन्होंने 1 हजार 242 वोट के अंतर से जीत का परचम लहराया था. लखविंदर राणा को 25 हजार 872, बीजेपी के कृष्ण लाल ठाकुर को 24 हजार 630 और निर्दलीय हरदीप सिंह बावा को 13 हजार 095 वोट मिले थे. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर को 35 हजार 341 और कांग्रेस प्रत्याशी लखविंदर सिंह राणा को 26 हजार 33 वोट मिले थे. इस तरह कृष्ण लाल ठाकुर ने 9 हजार 308 वोट के अंतर से जीत हासिल कर ली थी.
लगातार तीसरे दिन हीट वेव की चपेट में हिमाचल, बढ़ता तापमान बढ़ा रहा लोगों की परेशानी