Fashion

Himachal Pradesh Assembly by elections 2024 responsibility to BJP leaders ANN


By-Election in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र नालागढ़, देहरा और हमीरपुर में उपचुनाव होना है. यहां 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 13 जुलाई को इसके नतीजे आएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा से पहले सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक की नियुक्ति कर दी है. हर सीट पर चार बड़े नेताओं को अहम जिम्मा सौंपा गया है. 

डॉ. सिकंदर कुमार को बनाया नालागढ़ का संयोजक

जिला सोलन के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को प्रभारी, राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार को संयोजक, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव  सैजल को सह प्रभारी और चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा को सह संयोजक बनाया गया है.

हिमाचल में उपचुनाव की तैयारी तेज, एक सीट पर 4 बड़े बीजेपी नेताओं को सौंपा जिम्मा

जिला कांगड़ा के देहरा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार को प्रभारी, पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह को सह प्रभारी, सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल को संयोजक और कांगड़ा के विधायक पवन काजल को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में इन नेताओं को जिम्मा

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा को प्रभारी, बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जमवाल को सह प्रभारी, हिमाचल भाजपा महामंत्री बिहारी लाल को संयोजक और सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर को सह संयोजक बनाया गया है. 

हमीरपुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह जिला भी है. इस सीट पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की साख भी दाव पर होगी. ऐसे में वे यहां जीत हासिल करने के लिए पूरा दाम कम लगाते हुए नजर आएंगे.

क्या है उपचुनाव का शेड्यूल?

• अधिसूचना जारी करने की तारीख- 14-06-2024

• नाम निर्देशन करने की आखिरी तारीख- 21-06-2024 

• नाम निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख- 24-06-2024

• अभ्यर्थिताएं वापस लेने की आखिरी तारीख- 26-06-2024

• मतदान की तारीख- 10-07-2024

• मतगणना की तारीख- 13-07-2024

• निर्वाचन सम्पन्नता की तारीख- 15-07-2024

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अंक गणित 

• विधानसभा में कुल सीट- 68 

• बहुमत का आंकड़ा- 34

• विधानसभा में मौजूदा सदस्य- 65

• बहुमत का मौजूदा आंकड़ा- 33

• कांग्रेस के सदस्य- 38

• बीजेपी के सदस्य- 27

• शेष तीन सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *