Fashion

Himachal Politics: हिमाचल सरकार के मंत्री जगत सिंह नेगी आखिर क्यों दिल्ली पैदल जाने को हुए तैयार, जानिए पूरा मामला



<p style="text-align: justify;"><strong>Himachal News:</strong> &nbsp;हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के पास बागवानी विभाग का भी जिम्मा है. जगत सिंह नेगी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बेहद करीबी माना जाता है. 66 साल के जगत सिंह नेगी पहली बार मंत्री बने हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान जगत सिंह नेगी और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीच चलने वाला द्वंद भी सुर्खियों में रहता है. विधानसभा के बाहर भी जगत सिंह नेगी अक्सर ही पूर्व मुख्यमंत्री पर बयानबाजी करते रहते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एक्शन मोड में जगत सिंह नेगी</strong><br />राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी एक बार फिर चर्चाओं में हैं. उन्होंने ऑपरेशन चंद्रताल में भी अहम भूमिका निभाई है. खुद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जगत सिंह नेगी के काम की तारीफ कर चुके हैं. इसके अलावा नेगी प्रदेश में चल रहे राहत कार्य के दौरान लगातार एक्शन मोड में भी नजर आ रहे हैं. कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने अब पैदल ही दिल्ली जाने की बात कही है. नेगी ने कहा कि जयराम ठाकुर अगर केंद्र से हिमाचल प्रदेश सरकार को विशेष पैकेज दिलवा दें, तो वे पैदल ही इस पैकेज को लेने दिल्ली चले जाएंगे. जगत सिंह नेगी पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र को धन्यवाद न किए जाने पर दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>केंद्र सरकार ने मुफ्त में नहीं दिया हेलीकॉप्टर</strong><br />जगत सिंह नेगी ने यह भी कहा कि इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री के पास कोई काम नहीं है और प्रदेश सरकार के मंत्री लगातार काम में लगे हुए हैं. जयराम ठाकुर के पास इन दिनों बहुत समय है. नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा का मुद्दा केंद्र सरकार या राज्य सरकार का नहीं है, बल्कि यह देश की बात है. हिमाचल प्रदेश देश का ही हिस्सा है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कहते हैं कि केंद्र ने मदद के लिए हेलीकॉप्टर भेजें, लेकिन राज्य सरकार तो इसकी फीस भी भरेगी. यह हेलीकॉप्टर मुफ्त में नहीं मिले थे. नेगी ने कहा कि इन दिनों जयराम ठाकुर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वे ग्राउंड पर नहीं बल्कि गाड़ी में बैठकर ही जनता से मुलाकात कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जनता को गुमराह न करें जयराम ठाकुर&nbsp;</strong><br />नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के सभी मंत्री ग्राउंड पर हैं और लोगों की समस्या सुलझाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि जयराम ठाकुर को इतनी समस्या थी, तो वे सिर्फ एक बार फोन कर बता देते. सरकार उनकी समस्या का समाधान कर देती. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें ही करते हैं. यदि पूर्व मुख्यमंत्री सिर्फ केंद्र का धन्यवाद ही करवाना चाहते हैं, तो वे बार-बार केंद्र का धन्यवाद करते हैं. लेकिन, बदले में केंद्र सरकार संकट में डूबे हिमाचल प्रदेश की मदद कर दे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही थी ये बात?</strong><br />दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में कहा था कि केंद्र की ओर से आ रही मदद को लेकर अब तक राज्य सरकार ने धन्यवाद तक नहीं किया. इसे पूर्व मुख्यमंत्री ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था. ठाकुर ने हेलीकॉप्टर में कांग्रेसी नेताओं कि सेल्फी लेने पर भी आपत्ति जाहिर करते हुए इसे नियमों के खिलाफ बताया था. पूर्व मुख्यमंत्री के इसी बयान पर जगत सिंह नेगी ने पलटवार किया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Himachal Weather Alert: हिमाचल के इन जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट" href="https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/weather-update-today-17-july-imd-himachal-pradesh-forecast-heavy-rain-in-chamba-hamirpur-kangra-kullu-2454757" target="_blank" rel="noopener">Himachal Weather Alert: हिमाचल के इन जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट</a><br /></strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *