Himachal Lok Sabha election MP spent most funds Suresh Kashyap Pratibha Singh Anurag Thakur Kishan Kapoor ann
Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. प्रदेश में 1 जून को चार सीटों पर चुनाव होगा और इसके परिणाम 4 जून को आ जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में अभी चुनाव के लिए करीब दो महीने का वक्त बचा है.
देश में 17वीं लोकसभा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. ऐसे में हिमाचल के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड देखना बेहद रोचक रहने वाला है. देश में सांसदों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए हर साल पांच करोड़ रुपये की धनराशि मिलती है. इसे सांसद निधि कहा जाता है. इसे MP-LADS यानी मेंबर ऑफ पार्लियामेंट लोकल एरिया डेवलपमेंट स्कीम के नाम से भी जाना जाता है.
शिमला के सांसद का काम सबसे प्रभावशाली
अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सांसदों को मिलने वाली निधि खर्च करने के मामले में शिमला के सांसद सुरेश कश्यप का काम सबसे प्रभावशाली रहा है. शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने सांसद निधि का 123 फीसदी यूटिलाइजेशन किया है.
इसी तरह अनुराग ठाकुर का यूटिलाइजेशन 109 फीसदी रहा है. शिमला के सांसद सुरेश कश्यप ने 12.80 करोड़ रुपये विभिन्न सांसद निधि विकास कार्यों के लिए रिकमेंड किए. सुरेश कश्यप की तरफ से जारी रकम में से 11.88 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. कश्यप के हिस्से 1.11 करोड़ रुपये की खर्च न की गई राशि भी है, जो सबसे कम है.
साल 2021 में सांसद बनीं प्रतिभा सिंह
प्रतिभा सिंह साल 2021 में चुनाव जीत कर आई और उनकी यूटिलाइजेशन की प्रतिशतता 68 फीसदी है. प्रतिभा सिंह का रिकार्ड देखा जाए, तो उनकी पात्रता 12 करोड़ रुपये की फंड की है.
इसमें केंद्र सरकार ने 4.5 करोड़ रुपये का फंड अब तक जारी किया है. ब्याज के साथ रकम देखी जाए, तो प्रतिभा सिंह के पास 5.60 करोड़ रुपये का फंड है. इसमें उन्होंने 5.20 करोड़ रुपये की निधि विकास कार्यों के लिए रिकमेंड की है. इसमें 5.7 करोड़ रुपये रुपये जारी भी हो चुके हैं. प्रतिभा सिंह की तरफ से जारी रकम 3.15 करोड़ रुपये खर्च हो चुकी है और 2.44 करोड़ रुपये की रकम खर्च नहीं हुई है.
अनुराग की सांसद निधि की यूटिलाइजेशन 109 फीसदी
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और केंद्र में मंत्री अनुराग ठाकुर के पास सांसद निधि के तौर पर 17 करोड़ रुपये की राशि की पात्रता है. इन 17 करोड़ रुपये की पात्रता में से अनुराग ठाकुर को 7 करोड़ रुपये मिले हैं.
अनुराग ठाकुर ने MP-LADS के कार्यों के लिए 9.87 करोड़ रुपये रिकमेंड किए. इस रकम में से 7.76 करोड़ रुपये खर्च हुए. इस तरह 2.32 करोड़ रुपये से अधिक निधि खर्च नहीं हुई है. अनुराग ठाकुर को रिलीज किए गए सांसद निधि की यूटिलाइजेशन 109 फीसदी से अधिक है.
किशन कपूर नहीं खर्च सके 2.74 करोड़ रुपये
कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कुल 17 करोड़ रुपये में से 7 करोड़ रुपये की रकम जारी की. इस रकम में ब्याज की राशि जोड़ी जाए, तो यह 9.62 करोड़ रुपये बनती है. इसमें किशन कपूर ने 8.64 करोड़ रुपये के कार्यों की अनुशंसा की. इसमें 6.88 करोड़ रुपये खर्च हुए. सांसद किशन कपूर 2.74 करोड़ रुपये खर्च नहीं कर सके.
ये भी पढ़ें: ‘पल-पल पलटू राम के नाम से जाने जाएंगे विक्रमादित्य सिंह’, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का निशाना