Fashion

Himachal Lok Sabha Election 2024 Rajeev Shukla Said vikramaditya singh will win huge margin against kangana ranaut Mandi Seat


Himachal Pradesh Lok Sabha Shunav 2024: हिमाचल प्रदेश की मंडी (Mandi) सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उनके नामांकन दाखिल करने के दौरान कांग्रेस के सांसद राजीव शुक्ला भी मौजूद थे. राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने इस मौके पर बड़ा दावा करते हुए विक्रमादित्य सिंह दो लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीतेंगे. 

राजीव शुक्ला ने कहा, ”नामांकन अच्छी तरह से हो गया. अपार भीड़ है. विक्रमादित्य सिंह दो लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीतेंगे. वह एक पढ़े लिखे व्यक्ति हैं. उन्हें शासन और प्रशासन का अनुभव है. वह मंडी के विकास के लिए काम करेंगे.” विक्रमादित्य सिंह गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मां प्रतिभा सिंह के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी हुई थी. 

14 मई को नामांकन दाखिल करेंगी कंगना
विक्रमादित्य सिंह के सामने मंडी सीट से बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को मैदान में उतारा है जो अपने क्षेत्र में ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं. उनके समर्थन में बीजेपी के शीर्ष स्तर के नेताओं ने भी रैलियां की हैं. हिमाचल प्रदेश में 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है जो कि 14 मई तक चलेगी. कंगना रनौत 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगी.  

हिमाचल में लोकसभा की चार सीटें हैं. कांग्रेस के अन्य प्रत्याशी आनंद शर्मा कांगड़ा से आज ही नामांकन दाखिल करेंगे जबकि हमीरपुर से सतपाल रायजादा 10 मई और विनोद सुल्तानपुरी 13 मई को शिमला से नामांकन भरेंगे. वहीं, बीजेपी के राजीव भारद्वाज 10 मई को कांगड़ा से, अनुराग ठाकुर 13 मई को हमीरपुर से और सुरेश कश्यप  शिमला से नामांकन दाखिल करेंगे. हिमाचल की सीटों पर 1 जून को मतदान होना है. 

ये भी पढ़ें- मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य सिंह ने दाखिल किया नामांकन, सीएम सुखविंदर सुक्खू रहे मौजूद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *