Himachal Doctors Ended Strike after meeting with CM Sukhvinder Singh Sukhu ANN
Himachal Pradesh Doctors End Strike: कल (बुधवार) से हिमाचल के सभी अस्पतालों में ओपीडी और टेस्ट की सुविधा मिलने लगेगी. हिमाचल प्रदेश स्टेट एसोसिएशन ऑफ मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज टीचर्स ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से राज्य सचिवालय में मुलाकात के बाद हड़ताल पर फैसला लिया गया. अब कल से डॉक्टर अस्पतालों में काम पर लौट जायेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हड़ताली डॉक्टरों की जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है. इससे पहले राज्य के सरकारी अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू थी.
डॉ. बलवीर सिंह वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्टेट एसोसिएशन कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में दुर्भाग्यपूर्ण घटना की कड़ी निंदा करता है. उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. डॉ. बलवीर सिंह वर्मा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ एक बैठक हुई. बैठक में आश्वासन दिया गया कि सभी मांगें लागू की जाएंगी. अब इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और संबंधित अस्पतालों में पहले की तरह सभी सेवा फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया. हालांकि ड्यूटी के बाद प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
हिमाचल में कल से काम पर लौटेंगे डॉक्टर
गौरतलब है कि 9 अगस्त को कोलकाता में पीजी इंटर्न के साथ रेप किया गया. रेप करने के बाद महिला डॉक्टर की बर्बरता से हत्या कर दी गई. भीड़ की शक्ल में आए गुंडों ने अंदर घुसकर सबूत मिटाने की भी कोशिश की. विभत्स घटना के बाद से देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. आंदोलनकारी डॉक्टर कोलकाता की बेटे के लिए इंसाफ और देश भर में हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी मांग कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है. अस्पतालों में अब पहले की तरह स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लेंगी.
ये भी पढ़ें-
कोलकाता की घटना के खिलाफ शिमला में डॉक्टरों का रोष मार्च, CM सुक्खू से मुलाकात कर मांगी सुरक्षा