Himachal completely damaged house will get Rs 7 lakh as Special relief package for Tandi fire victims ann
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के बंजार घाटी के गांव तांदी में हुए अग्निकांड ने पूरे गांव को तबाह कर दिया. 13 जनवरी 2025 को CM सुखविंदर सिंह सुक्खू भी प्रभावितों से मुलाकात करने के लिए विशेष तौर पर तांदी गांव गए थे. यहां मुख्यमंत्री ने प्रभावितों के लिए मदद की घोषणा की थी. अब हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.
पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकान के लिए मिलेंगे 7 लाख रुपये
इस अधिसूचना के मुताबिक, अग्निकांड में पूरी तरह से जल चुके घर मालिक को सात लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. जिन घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है, उन्हें एक लाख रुपए मिलेंगे. पशुशाला के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके लिए स्थानीय पटवारी की रिपोर्ट जरूरी होगी. इसके अलावा जिन लोगों के मकान अग्निकांड में जल गए, उन्हें 30 जून 2025 तक हर महीने किराए पर मकान के लिए पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद भी दी जाएगी.
पक्की सड़क बनाने के लिए 75 लाख रुपये
13 जनवरी 2025 को तांदी गांव पहुंचे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रभावितों के लिए कई अन्य घोषणा भी की थी. घोषणा के मुताबिक जिन घरों का सामान जल गया है, उन घरों के लिए जरूरत के मुताबिक सामान, बर्तन और कपड़े उपलब्ध कराने को भी कहा गया है. मुख्यमंत्री ने गांव में पक्की सड़क बनाने के लिए 75 लाख रुपये और गांव तक पहुंचने के लिए चार किलोमीटर सड़क की मरम्मत के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की थी.
साथ ही CM ने बंजार घाटी में अग्निशमन केंद्र खोलने की घोषणा भी कर चुके हैं. उन्होंने कम वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने की संभावनाओं को तलाशने का आश्वासन भी दिया है.
ये भी पढ़ें- ‘डिनर टेबल पर तय नहीं होता BJP अध्यक्ष’, हिमाचल में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का कांग्रेस पर निशाना