Himachal cm Sukhvinder Singh Sukhu on Hindu organizations protest in Sanjauli of Shimla ANN
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद को लेकर उपजा के बाद लगातार बढ़ता चला जा रहा है. शिमला जिला प्रशासन ने हिंदूवादी संगठनों के नेताओं के साथ प्रदर्शन न करने को लेकर वार्ता की, लेकिन यह वार्ता विफल रही. अब वार्ता विफल होने के बाद संगठनों ने 11 सितंबर को सुबह 11 बजे सभी हिंदुओं से संजौली में एकत्रित होने का आह्वान किया है.
यह धरना प्रदर्शन मस्जिद में हुए अवैध निर्माण और शिमला में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से बिना वेरिफिकेशन आ रहे लोगों के खिलाफ है. इस बड़े प्रदर्शन से पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.
मामले को राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस मामले को राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार के जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है. हिमाचल प्रदेश में सभी समुदाय के लोगों की रक्षा करना भी राज्य सरकार का दायित्व है. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य में डेमोग्राफिक चेंज की बात नहीं है. प्रदेश में तहबाजारियों के लिए नियम बनाए जाएंगे. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष की ओर से कमेटी का गठन किया जाएगा. राज्य में वेडिंग पॉलिसी लाई जाएगी.
CM सुक्खू की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह पूरा मामला एक झगड़े से शुरू हुआ था. ऐसे में राज्य ने वेंडर्स के लिए पॉलिसी लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि मस्जिद में अगर कोई अवैध निर्माण हुआ है, तो इसका फैसला अदालत में होगा. पूरे मामले में कानून के मुताबिक ही कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के सभी लोगों से आपसी सौहार्द के साथ शांति बनाए रखने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, जानिए कितने घंटे चली कार्यवाही?