News

Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu Meets PM Modi In Delhi, Seeks Financial Assistance – हिमाचल के CM सुक्खू ने दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात, वित्तीय सहायता मांगी


हिमाचल के CM सुक्खू ने दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात, वित्तीय सहायता मांगी

सीएम सुक्‍खू ने पीएम मोदी को वर्षा के कारण राज्य को हुए नुकसान के बारे में बताया.

शिमला :

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की तथा उन्हें भारी वर्षा के कारण इस पर्वतीय राज्य को हुए नुकसान के बारे में बताया. यहां जारी एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने मोदी को बताया कि हाल में भारी वर्षा के कारण राज्य को काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री को बताया कि राजमार्ग, संपर्क मार्ग और सिंचाई, बिजली एवं जलापूर्ति योजनाओं को बड़ा नुकसान हुआ तथा सरकारी एवं निजी संपत्तियों को काफी क्षति पहुंची. 

यह भी पढ़ें

बयान के मुताबिक, सुक्खू ने प्रधानमंत्री को बाढ़ की वजह से राज्य में लारजी परियोजना को हुई क्षति के बारे में बताया तथा केंद्र से राहत एवं सेवाओं/सुविधाओं की बहाली के अभियानों के लिए तत्काल वित्तीय सहायता देने का अनुरोध किया. 

बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सुक्खू की बात ध्यान से सुनी तथा उनसे कहा कि एक केंद्रीय दल बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने लिए हिमाचल प्रदेश भेजा गया है और उसकी रिपोर्ट मिल जाने के बाद वित्तीय सहायता जारी की जाएगी. 

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने राज्य को सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया है. 

सुक्खू ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की थी और उनसे 2000 करोड़ रुपये की तत्काल राहत राशि की मांग की थी. 

ये भी पढ़ें :

* राहुल गांधी की सजा पर रोक ‘नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत’ : कांग्रेस
* “राहुल गांधी की टिप्पणी गुड टेस्ट में नहीं थी… “, मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट
* “महात्मा गांधी की वजह से भारत के साथ रहा जम्मू-कश्मीर”: आर्टिकल 370 पर बोले फारूक अब्दुल्ला

Featured Video Of The Day

हॉट टॉपिक : 2019 चुनाव पर सवाल उठाने वाले रिसर्च पेपर का दावा कितना सही?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *