Himachal Cabinet Meeting Three Ministers Absent Know Reason ANN
Himachal Politics: शिमला स्थित राज्य सचिवालय में हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल (Himachal Pradesh Cabinet) की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) कर रहे हैं. इस बैठक में कई अहम एजेंडा पर चर्चा होनी है. हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक से तीन कैबिनेट मंत्री नदारद हैं. बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) नहीं पहुंचे हैं. बीते दिनों इन तीनों ही मंत्रियों से एक-एक विभाग लेकर दो नए मंत्रियों को दिया गया है. मंत्रियों से विभाग तो लिए गए, लेकिन उन्हें नए विभाग नहीं दिए गए.
जानकारी के मुताबिक, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर परिवार के साथ बाहरी राज्य में हैं. ऐसे में वे बैठक में शामिल नहीं हो सके हैं. इन दोनों मंत्रियों से इतर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिमला होकर भी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, वे अपने विभाग वापस लिए जाने से नाराज चल रहे हैं. कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह से युवा सेवाएं एवं खेल विभाग वापस लिया गया. उनके पास अब सिर्फ लोक निर्माण विभाग ही बचा है. इस बारे में फिलहाल न तो लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और न ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है.
बीते दिनों हुआ है विभाग आवंटन
बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार में दो नए मंत्री राजेश धर्माणी और यादविंदर गोमा ने 13 दिसंबर, 2023 को मंत्री पद की शपथ ली. 9 जनवरी, 2024 को करीब एक महीने के लंबे इंतजार के बाद दो नए मंत्रियों को विभाग आवंटित किए गए. राजेश धर्माणी को तकनीकी शिक्षा, जबकि यादविंद्र गोमा को आयुष और खेल एवं युवा सेवाएं विभाग सौंपा गया.
तीन मंत्रियों से वापस लिए गए हैं विभाग
इससे पहले आयुष विभाग उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, तकनीकी शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के पास और खेल एवं युवा सेवाएं विभाग लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के पास था. जिन तीन मंत्रियों से विभाग लिए गए, उन्हें नए विभाग नहीं दिए गए. हालांकि मुख्यमंत्री ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान हमीरपुर में कहा था कि मंत्रियों को ऐसे विभाग आवंटित किए जाएंगे, जहां काम करने में समन्वय स्थापित हो सके. मुख्यमंत्री ने डिपार्मेंट आफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिपार्टमेंट ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की भी बात कही थी.
ये भी पढ़ें- Himachal: सुक्खू सरकार फिर लेगी एक हजार करोड़ रुपए का लोन, पूरी होने वाली है कर्ज की सालाना लिमिट