Himachal By Election 2024 CM Sukhvinder Singh Sukhu Taunt on Congress Rebel MLAs Join BJP ANN
By Election 2024 in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली से वापस लौट आए हैं. दिल्ली में कई अहम बैठकों में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री हिमाचल पहुंचे हैं. अब अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में प्रवास करेंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री कई अहम बैठकों में भी हिस्सा लेने वाले हैं. गग्गल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के साथ बगावत करने वाले पूर्व विधायकों पर निशाना साधा.
‘बिकने वाले विधायक बीजेपी में चले गए’
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जो विधायक बिकने वाले थे, वह बीजेपी में चल गए हैं. उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस से बगावत करने के लिए इन विधायकों ने 15-15 करोड़ रुपये दिए हैं.
सीएम सुक्खू ने कहा कि बागी विधायकों के सरगना को 15 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की राशि मिली है. उन्होंने बिना नाम लिए ही पूर्व विधायक सुधीर शर्मा पर निशाना साधा. इससे पहले मुख्यमंत्री नाम लेकर भी सुधीर शर्मा को सरगना बता चुके हैं.
‘पूर्ण बहुमत में है कांग्रेस सरकार’
बीजेपी पर लगाते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार पूर्ण बहुमत में है. भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 62 विधायक हैं. इनमें से 34 विधायक कांग्रेस के पास है. ऐसे में कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है.
हिमाचल प्रदेश की कुछ विधासभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम सुक्खू ने दावा किया कि उपचुनाव के बाद भी कांग्रेस पार्टी बहुमत में ही रहने वाली है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलने का काम कर रहे हैं.
‘जल्द होगा कांग्रेस प्रत्याशियों का नाम घोषित’
मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू ने कहा कि अभी उन्हें सत्ता में आए हुए से 15 महीने का वक्त हुआ है और उन्होंने 10 गारंटियों में से पांच गारंटियां पूरी भी कर दी हैं. ऐसे में बीजेपी का बार-बार यह पूछना कि गारंटी अब तक पूरी नहीं हुई, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
सीए सुक्खू ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी का काम जनता के बीच झूठ फैलाने का है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी अपने प्रत्याशियों को भी चुनावी मैदान में उतारेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशियों को टिकट देगी.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: ‘मैं नहीं खाती बीफ और…’, कंगना रनौत का विरोधियों पर पलटवार