Hilarious Viral Video Of Haryanvi Dadi Talking On Call In Funny Way
Dadi Funny Call Answer: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक 30 सेकंड का वीडियो लोगों का हंसा-हंसा कर बुरा हाल कर रहा है. वीडियो में एक ‘दादी’ फोन पर बात करती नजर आ रही है. इस दौरान ‘दादी’ द्वारा की गई बातें इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. वीडियो में ‘दादी’ के बात करने का अंदाज बता रहा है कि, वह हरियाणा से हैं. वीडियो में ‘दादी’ की बोली हुई बातें यकीनन आपके चेहरे पर भी मुस्कान ले आएंगी. वीडियो में कंप्यूटर जनरेटेड आवाज सुनी जा सकती है, जो कहती है कि, आप जिस व्यक्ति को कॉल कर रहे हैं वह उत्तर नहीं दे रहे हैं, बस फिर क्या था ये सुनते ही ‘दादी’ गुस्से में ऐसी-ऐसी बातें बोलती चली जाती हैं, जिसे सुनकर आप भी पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें
वीडियो में देखा जा सकता है कि, ‘दादी’ फोन करती नजर आ रही हैं. इस दौरान घंटी की आवाज आती है, लेकिन सामने वाला फोन नहीं उठाता, तभी कंप्यूटर जनरेटेड आवाज आने लगती है, जिसमें एक लड़की आवाज सुनाई देती है, जो कहती सुनाई दे रही है कि, सामने वाला फोन नहीं उठा रहा कृपया बाद में प्रयास करें. बस फिर क्या था, ये सुनकर ‘दादी’ भिनक जाती हैं और उसकी ही क्लास लेने लगती है, जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ‘दादी’ ये समझ बैठी हैं कि, सामने कोई लड़की फोन उठाकर ये बात कह रही है.
यहां देखें वीडियो
ChatBot भाई,
संभलकर आइयो India में,
अम्मा तुमको भी ना छोड़ने वाली हैं.
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/YKjGC5ajoW
— Rahul Prakash, IPS (@rahulprakashIPS) March 18, 2023
वीडियो में ‘दादी’ कंप्यूटर जनरेटेड आवाज आवाज को सुनकर बोलती हैं कि, तू क्यों दे रही है फिर उत्तर. तेरे को क्या मतलब है, जब हम फोन कर रहे हैं. भाई तो पे कै असर पढ़ रहो है ये बता. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस फनी वीडियो को आईपीएस राहुल प्रकाश (@rahulprakashIPS) द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘ChatBot भाई, संभलकर आइयो India में अम्मा तुमको भी ना छोड़ने वाली हैं.’
महज 30 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 333K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘दादी का स्वैग कमाल है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जब हमारे बुजुर्ग तकनीक के बारे में ज्यादा नहीं जानते.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘दिन की शुरुआत प्यारी सी बातचीत के साथ.’
ये भी देखें- सारा अली खान मुंबई में टहल रही थीं और फिर ऑटो ले लिया