Hevy Rain In Uttar Pradesh Farmer Crops Major Damage Due To Heavy Rains In Moradabad
UP Rain: उत्तर प्रदेश में मानसून की करवट के साथ ही कई जिलों में भारी बारिश देखी जा रही है. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार अभी आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का कहर देखा जा सकता है. फिलहाल लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में जल भराव की समस्या देखी गई. वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश के कारण खेतों में खड़ी किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.
उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश का कहर देखा जा रहा है. राजधानी लखनऊ में बारिश के कारण कई जगहों पर जल-जमाव की समस्या के साथ ही सड़कों पर पानी जमा होने से यातायात में दिक्कत नजर आई. वहीं भारी बारिश के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल क्षेत्र के पास सड़क ढह गई. जिसके कारण सड़क का हिस्सा पानी में बह गया. इसके चलते आवाजाही में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
भारी बारिश से फसलें बर्बाद
यूपी के मुरादाबाद में भारी बारिश के असर खेतों पर खड़ी किसानों की फसल पर भी देखने को मिल रहा है. यहां भारी बारिश के बाद कई एकड़ में फैली फसल बर्बाद हो गई. वहीं जिला मजिस्ट्रेट मानवेंद्र सिंह ने बर्बाद हुई फसलों पर का जायजा लिया. मानवेंद्र सिंह का कहना है कि ‘हमने नुकसान का सर्वेक्षण करने के लिए कृषि विभाग के साथ एक टीम बनाई है. अगर कोई व्यक्ति मुआवजे की मांग करता है, तो वे दे सकते हैं.’
#WATCH | Moradabad, Uttar Pradesh: On damaged crops after heavy rains, District Magistrate Manvendra Singh says, “…We have formed a team with the Agriculture Department to organise a survey of the damage… If an individual demands compensation, they can give a written… pic.twitter.com/NOwPpnHvA1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2023
72 घंटे में जारी होगा मुआवजा
मानवेंद्र सिंह के अनुसार किसानों को बारिश के कारण हुए नुकसान के लिए एक लिखित आवेदन देना होगा. जिसका निराकरण करते हुए फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा 72 घंटों के भीतर जारी कर दिया जाएगा. फिलहाल अभी उत्तर प्रदेश में बारिश का असर कम होते नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग ने 14 सितंबर तक कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसके साथ ही 15 सितंबर तक कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
इसे भी पढ़ें:
UP News: यूपी में सड़कों को लेकर CM योगी सख्त, बोले- ‘हर रोड की पांच साल हो गारंटी, माफियाओं को ठेके से रखें दूर’