Hemant Soren Govt Floor Test on 8th July Jharkhand Cabinet Expansion JMM Congress RJD Ministers
Jharkhand Cabinet Expansion: झारखंड में हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. राज्य में 8 जुलाई को शाम में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. इसी दिन सीएम हेमंत सोरेन को बहुमत भी साबित करना है. इसके ठीक बाद शाम में कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा.
झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी कोटे से मंत्री बनाए जाएंगे. इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख 9 जुलाई बताई गई थी लेकिन अब बहुमत साबित करने के दिन ही कैबिनेट का भी विस्तार कर लिया जाएगा. झारखंड में इसी साल विधानसभा के चुनाव भी होने हैं.
झारखंड के 13वें सीएम बने हेमंत सोरेन
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जमानत मिलने के एक सप्ताह बाद गुरुवार (4 जुलाई) की शाम राजभवन में राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन का स्थान लिया, जिन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में लगभग पांच महीने के छोटे से कार्यकाल के बाद 3 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था.
झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने राजभवन में हेमंत सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस दौरान हेमंत सोरेन के पिता और JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन, उनकी मां रूपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. चंपई सोरेन भी इस मौके पर मौजूद थे. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दिए जाने के बाद 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था.
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से कुछ वक्त पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और अब तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी संभाली है.
ये भी पढ़ें:
‘चंपई सोरेन को बिना…’, रामगढ़ में CM हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान