Fashion

Hemant Soren CM Gave Appointment Letter And Compensation cheque Rs 10 lakh to dependent of Martyr Agniveer In Jharkhand


Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन ने गुरुवार (28 नवंबर) को पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके साथ ही सीएम की कुर्सी चौथी बार संभालते ही वो एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने झारखंड मंत्रालय में पदभार ग्रहण के तुरंत बाद सेना के एक शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो के भाई बलराम महतो को सरकारी नौकरी में नियुक्ति का पत्र और उनके परिजनों को 10 लाख रुपए के मुआवजे का चेक सौंपा.

इस अवसर पर गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन और चंदनकियारी के विधायक उमाकांत रजक भी मौजूद रहे. सेना में अग्निवीर के तौर पर सेवारत झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत चंदनकियारी प्रखंड की सिलफोर पंचायत के फतेहपुर निवासी अर्जुन कुमार महतो 22 नवंबर को असम के सिलचर में एक मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. 

अर्जुन महतो की 2023 में हुई थी बहाली 

लंकेश्वर महतो के पुत्र अर्जुन कुमार महतो की अग्निवीर जवान के तौर पर 2023 में बहाली हुई थी. हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी कैबिनेट ने पूर्व में ही ड्यूटी के दौरान शहीद या दिवंगत होने वाले अग्निवीर जवानों के एक आश्रित को सरकारी नौकरी और दस लाख रुपए मुआवजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

अग्निवीर जवान के निधन पर हमें गहरा दुख- हेमंत सोरेन

उन्होंने कहा कि चंदनकियारी निवासी अग्निवीर के निधन पर हमें गहरा दुख है और इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं. उनके भाई को बोकारो जिला समाहरणालय में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उनके परिजनों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का भी लाभ प्रदान किया जाए.

सीएम सोरेन ने कहा कि राज्य में उत्पाद विभाग में पिछले दिनों कांस्टेबल के खाली पदों पर बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस बहाली के दौरान राज्य के कई नौजवानों की मृत्यु की दुखद घटनाएं हुई थी. हमने इन घटनाओं की समीक्षा करने का निर्णय लिया है. राज्य में जल्द ही कांस्टेबल के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिसमें निर्धारित मापदंडों के संशोधन पर विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

CM बनते ही हेमंत सोरेन का पहला फैसला, मंईयां सम्मान योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *