Hemant Godse Shiv Sena Leader On CM Eknath Shinde Meeting his MPs MLAs office bearers Maharashtra Assembly Election
Hemant Godse On Eknath Shinde Meeting: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. शिवसेना प्रमुख और सीएम एकनाथ शिंदे ने गुरुवार (18 जुलाई) को अपने सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस बीच शिवसेना नेता और पूर्व सांसद हेमंत गोडसे ने कहा कि बैठक में संगठन को मजबूत करने पर फोकस किया गया.
शिवसेना नेता हेमंत गोडसे ने कहा, “यह बैठक आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की प्री प्लानिंग के रूप में आयोजित की गई थी और वर्तमान में यहां संगठन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है. पार्टी में खाली पदों को भरने का काम करने वाले हैं.”
VIDEO | Here’s what Shiv Sena leader and former MP Hemant Godse said on CM Eknath Shinde meeting his MPs, MLAs and office bearers earlier today.
“This meeting was organised as pre-planning for the upcoming Maharashtra Assembly elections, and the current focus is on strengthening… pic.twitter.com/gHkCZXOSbl
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2024
शिवसेना की ये बैठक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में वर्षा निवास पर हुई. जानकारी के मुताबिक इसमें शिवसेना के प्रमुख नेता, उपनेता, मंत्री, विधायक और प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई. इसके साथ ही महायुति के तौर पर लड़ते हुए कितनी सीटें मांगनी हैं, इस पर भी चर्चा हुई.
बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐस में राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव के मद्देनजर महाविकास आघाड़ी और महायुति गठबंधन में शामिल पार्टियां बैठक कर अपने संगठन को मजबूत करने की कोशिशों में जुटी है.
लोकसभा चुनाव के क्या रहे नतीजे?
महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो प्रदेश की 48 सीटों में से कांग्रेस ने 13, वहीं, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को 9 सीटों पर जीत मिली. इसके अलावा शरद पवार गुट की एनसीपी (एसपी) को 8 सीटों पर जीत मिली. बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को 7 सीटों पर जीत मिली है.
जबकि, अजित पवार को एक सीट और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई. पिछले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी ने 23 सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन, इस बार बीजेपी महज 9 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है.
ये भी पढ़ें:
उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का CM शिंदे पर तंज, ‘सरकार पर 8 लाख करोड़ रुपये का कर्ज, फिर भी…’