Heavy Rains In Delhi-NCR, Water-logging Caused Traffic Jams At Many Places – दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, ITO समेत कई जगहों पर जलजमाव से लगा ट्रैफिक जाम, स्कूल भी किए गए बंद
नई दिल्ली:
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बुधवार सुबह से बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली में सुबह से ही तेज बारिश शुरू हुई. बारिश की वजह से ITO समेत दिल्ली -एनसीआर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया जिस वजह से राहगीरों को ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ा. ग्रेटर नोएडा में बारिश की वजह से तो बुधवार को स्कूल बंद करना पड़ा. गौतम बुद्ध नगर के कई इलाकों में जलजमाव को देखते हुए मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर बुधवार को एक से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया.
यह भी पढ़ें
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतीर हुई थी. ऐसे में बुधवार सुबह हुई बारिश से लोगों को राहत मिली. बता दें कि कुछ दिन पहले ही मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया था. मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की से भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की थी.
#WATCH | Rain lashes parts of the national capital. Visuals from Shantipath. pic.twitter.com/3uosfVnTa9
— ANI (@ANI) July 26, 2023
बता दें कि मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश हुई है. खास तौर पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश की वजह से हिंडन नदी में बाढ़ जैसे हालात हैं,जिस वजह से कई इलाकों में पानी भर गया.
#WATCH | UP: Noida wakes up to rain lashing parts of the city
(Visuals from Noida Sector 20) pic.twitter.com/MMBJ7ExuAa
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 26, 2023
उत्तर भारत के राज्यों खासकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश की वजह से दिल्ली में एक बार फिर यमुना का जलस्तर बढ़ने लगा है. अनुमान लगाया गया है कि अगर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश ऐसे ही जारी रही तो दिल्ली में एक बार यमुना का स्तर ज्यादा बढ़ सकता है. हालांकि, प्रशासन की तरफ से अभी से ही एहतियातन सभी तरह की तैयारी की जा रही हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहा जा सके.
Featured Video Of The Day
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में अतिरिक्त सत्र न्यायालय की शुरुआत