News

Heavy Rain In Delhi : Water Logging At 54 Places, Fallen Trees At 6 And Pits At Four Places – दिल्ली में आफत की बारिश : 54 स्थानों पर वॉटर लॉगिंग, 6 जगह गिरे पेड़, चार सड़कों में हुए बड़े गड्ढे



अधिकारियों के अनुसार, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को दोपहर तक जलभराव से संबंधित 38 शिकायतें मिलीं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर शिकायतें ओखला मेन रोड, कमला नगर, निलोठी, रणहोला, किराड़ी आदि से संबंधित थीं. पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पीडब्ल्यूडी नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के जरिये जलभराव की स्थिति पर नजर रख रहा है. सीसीटीवी कैमरों के अलावा उन्हें ईमेल, व्हाट्सऐप, सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से भी लोगों की शिकायतें मिलती हैं.”

वहीं मोती नगर थाना इलाके में एक मकान गिर गया, जिसमें दो बच्‍चों को मामूली चोटें आई हैं. पीसीआर पर मकान गिरने की सूचना मिलने पर एसआई भोम सिंह मय स्टाफ मौके पर पहुंचे. साथ ही 3 फायर टेंडर, 1 रेस्क्यू टीम, 2 एम्बुलेंस, आपदा प्रबंधन टीम और 3 पीसीआर भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि मकान पहले से ही क्षतिग्रस्त था. 

वहीं रोहिणी के सेक्टर 23-24 के बीच मौजूद रेड लाइट पर सड़क बीच में से धंस गई. इसके चलते 20 फीट लंबा और 20 फ़ीट चौड़ी सड़क बैठ गई, जिससे गहरा गड्ढा हो गया है. दो दिन पहले दिल्ली के जनकपुरी इलाके में भी ऐसे ही सड़क धंस गई थी और गड्ढा हो गया था. 

दिल्ली यातायात पुलिस भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में जलभराव के कारण यातायात प्रभावित होने के बारे में लोगों को सतर्क कर रही है. वहीं उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि लगातार भारी बारिश के कारण दिल्ली क्षेत्र से रेलगाड़ियों को सुरक्षित ढंग से चलाने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि पटरियों से पानी निकालने के लिए दिल्ली-सब्जी मंडी क्षेत्र और स्टेशन प्रशिक्षण योग्य क्षेत्र में आठ पंप चलाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली में रेलगाड़ियां अपने सामान्य निर्धारित समय पर चल रही हैं. 

दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में 153 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम कार्यालय ने ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है, जिसमें मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है. 

दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने सोमवार को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द कर दी और उन्हें क्षेत्रों में रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और महापौर शैली ओबेरॉय शहर के ‘‘समस्याग्रस्त क्षेत्रों” का निरीक्षण करेंगे. 

बारिश के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर में भी सोमवार को सभी स्‍कूल बंद रहेंगे. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने ट्वीट में लिखा, “जनपद में भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए 10 जुलाई 2023 को जनपद के सभी बोर्डों के कक्षा एक से कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे.” 

दिल्‍ली के यातायात पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि लाजपत नगर, नेब सराय, राजधानी पार्क, ओखला अंडरपास, दिल्ली गोल्फ क्लब के पास की सड़क, टिकरी कलां मेट्रो स्टेशन के पास और अपोलो जसोला मेट्रो स्टेशन के पास, बहादुरगढ़, नांगलोई, नजफगढ़ आदि इलाकों में भी जलभराव की सूचना मिली है. इन इलाकों में यातायात प्रभावित हो गया. 

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष द्वारा सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक के साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया-1 और पॉकेट बी औद्योगिक क्षेत्र, इंदर एन्क्लेव, ब्लॉक -डी समालका, फिरनी रोड, कंझावला गांव, लाडपुर माजरा रोड, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, सीलमपुर, शाहदरा, लोहे वाली गली, हौज काजी, चांदनी चौक, जंगपुरा, बिजवासन समेत अन्य इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी गई. कश्मीरी गेट आईएसबीटी में भी यातायात जाम होने की सूचना है. 

दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर पर कहा, ‘‘राजधानी पार्क के पास जलभराव होने के कारण नांगलोई मेट्रो स्टेशन से राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर दोनों ओर रोहतक रोड पर यातायात प्रभावित है.”

टिकरी कलां मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव के कारण रोहतक रोड पर भी यातायात प्रभावित हुआ. दिल्ली यातायात पुलिस ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘टिकरी कलां मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव के कारण टिकरी बॉर्डर से मुंडका की ओर जाने मार्ग पर यातायात प्रभावित है.”

यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘अपोलो जसोला मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव के कारण बदरपुर से आश्रम की ओर मथुरा रोड पर यातायात प्रभावित है. कृपया इस मार्ग पर जाने से बचें.”

बहादुरगढ़ बस स्टैंड और नांगलोई, नजफगढ़ रोड बस स्टैंड के पास जलभराव के कारण नजफगढ़ में फिरनी रोड पर भी यातायात प्रभावित हुआ. 

भारी बारिश के कारण पार्क, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि अस्पताल परिसरों में भी पानी भर गया. 

अशोक विहार फेज-3, बेगमपुर, झिलमिल कॉलोनी, तिमारपुर, डिफेंस कॉलोनी, करोल बाग, द्वारका, सराय रोहिल्ला, प्रीत विहार, आईपी एस्टेट, दरियागंज, पीतमपुरा, अलीपुर, शकूर बस्ती, नया बाजार, पटेल नगर, वजीरपुर, भजनपुरा, कीर्ति नगर और गोविंदपुरी में पेड़ उखड़ने की घटनाएं सामने आई हैं. तेज हवाओं और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली और इंटरनेट कनेक्टिविटी भी बाधित हुई. 

ये भी पढ़ें :

* भारी बारिश के बीच स्‍कूलों की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्‍ली सरकार ने जारी किया ये आदेश

* दिल्ली में कल बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश के कारण केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला

* दिल्ली : बीते 40 साल में कभी नहीं हुई इतनी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *